Border 2 Varun Dhawan Reaction On Trolling Ghar Kab Aaoge Song
‘घर कब आओगे’ गाने पर ट्रोल हुए वरुण धवन, फिर दिया ऐसा जवाब कि फैंस बोले- यही है असली हीरो
Varun Dhawan Trolling Reaction: बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ में वरुण धवन की एक्टिंग पर ट्रोलिंग हुई। अब एक्टर ने इस पर ऐसा रिएक्शन दिया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
Ghar Kab Aaoge Song Border 2: इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही इस वॉर ड्रामा फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर के बाद हाल ही में इसका भावुक गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि, इसी गाने को लेकर वरुण धवन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
ट्रोलिंग पर वरुण धवन का करारा जवाब
‘घर कब आओगे’ गाने में वरुण धवन के एक्सप्रेशंस को लेकर कुछ यूजर्स ने उनकी एक्टिंग स्किल्स पर सवाल उठाए। इस बीच वरुण ने सोशल मीडिया पर अपने किरदार मेजर होशियार सिंह दहिया के लिए मिल रहे प्यार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “मेजर होशियार सिंह दहिया… प्यार के लिए धन्यवाद।”
इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “भाई, लोग आपकी एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं, उसके लिए क्या कहेंगे?” इस पर वरुण ने बेहद शांत और पॉजिटिव अंदाज में जवाब दिया, “इसी सवाल ने गाने को हिट करा दिया। सब एंजॉय कर रहे हैं। रब दी मेहर।”
वरुण के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए और उनके जवाब की जमकर तारीफ करने लगे। कई यूजर्स ने कहा कि यही सही तरीका है ट्रोल्स को जवाब देने का।
‘घर कब आओगे’ बना फैंस का फेवरेट
फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह गाना 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक सॉन्ग का री-क्रिएटेड वर्जन है। इस नए वर्जन को मिथुन ने म्यूजिक दिया है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
इस इमोशनल ट्रैक को अरिजीत सिंह, रूप कुमार राठौड़, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे दिग्गज सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। गाने की देशभक्ति और भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है।
बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसे टी-सीरीज व जेपी दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और अन्या सिंह नजर आएंगी। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ कितना बड़ा धमाका करती है।
Border 2 varun dhawan reaction on trolling ghar kab aaoge song