
अरिजीत सिंह की आवाज में रोमांटिक सॉन्ग ‘सितारे’ हुआ रिलीज
Agastya Nanda Simar Bhatia Film: बहुप्रतीक्षित युद्ध-आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ के निर्माताओं ने फिल्म के संगीत अभियान की शुरुआत कर दी है। पहला गीत ‘सितारे’ रिलीज हो चुका है, जिसे अपनी मखमली और भावपूर्ण आवाज से सजाया है बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह ने। गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया, यूट्यूब और संगीत प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है।
‘सितारे’ फिल्म के प्रमुख कलाकार अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के बीच की नाज़ुक प्रेम कहानी को पहली बार दर्शकों के सामने लाता है। निर्देशक श्रीराम राघवन की इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं और इसे Maddock Films के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल की वीर और प्रेरणादायक सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के अलावा जैदीप अहलावत और दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘इक्कीस’ का भव्य सिनेमाई रिलीज़ 25 दिसंबर 2025 को तय है।
हालांकि फिल्म मुख्य रूप से युद्ध, साहस और बलिदान जैसे विषयों पर आधारित है, लेकिन सितारे एक अलग ही भावनात्मक दुनिया प्रस्तुत करता है। अरिजीत सिंह की आत्मीय आवाज, अमिताभ भट्टाचार्य के संवेदनशील बोल और White Noise Collectives की कोमल धुन मिलकर इस गाने को गहरे एहसासों से भर देते हैं। वीडियो में अगस्त्य और सिमर भाटिया के किरदारों के बीच के शुरुआती, मासूम और दिल छू लेने वाले पलों को बेहद सुंदर तरीके से दिखाया गया है।
सितारे इस फिल्म की भावना को परिभाषित करने वाला गाने है। इसे बनाते समय हमें पता था कि यह पूरी कहानी की इमोशनल धारा तय करेगा। अरिजीत और अमिताभ जी के साथ काम करना बेहद सहज अनुभव रहा। अगस्त्य नंदा ने भी गाने को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की। उनका कहना है कि यह गाने हमारी कहानी की इमोशनल धड़कन है। अरिजीत सर की आवाज में इसे देखना अविश्वसनीय है।
ये भी पढ़ें- गुवाहाटी में होगा तीसरा NIDFF फिल्म फेस्टिवल, 15 देशों से आईं 162 फिल्मों की एंट्री
सिमर भाटिया ने कहा कि सितारे का हर फ्रेम ईमानदारी और कोमलता से भरा है। यह अरुण की यात्रा की शुरुआत को बेहद खूबसूरती से दिखाता है। युद्ध के शोर से पहले फिल्म का संगीत दर्शकों को अरुण खेतपाल की निजी दुनिया से जोड़ता है, एक ऐसी दुनिया जिसमें प्रेम, उम्मीद और मासूमियत है। ‘सितारे’ अपनी धुन, बोल और विजुअल्स की वजह से साल के सबसे यादगार और सुकून देने वाले रोमांटिक गानों में जगह बनाने की पूरी क्षमता रखता है।






