
बॉर्डर 2 स्क्रीनटाइम (फोटो- सोशल मीडिया)
Border 2 Screentime Leak: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। 1997 में आई जे.पी. दत्ता की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी देशभक्ति सिनेमा की पहचान मानी जाती है और अब करीब तीन दशक बाद इसका सीक्वल उसी जज़्बे को नए अंदाज़ में आगे बढ़ाने आ रहा है। 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही ‘बॉर्डर 2’ को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक नया दावा चर्चा में है, जिसमें फिल्म के कलाकारों के स्क्रीनटाइम लीक होने की बात कही जा रही है।
निधि दत्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन कहानी में नए किरदार, नए संघर्ष और आधुनिक सिनेमैटिक टच देखने को मिलेगा। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण एक बार फिर सनी देओल हैं, जिनकी दमदार मौजूदगी ने पहले पार्ट को ऐतिहासिक बनाया था। मेकर्स इस बार भी उन्हीं पर भरोसा जताते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल का स्क्रीन पर सबसे ज्यादा दबदबा रहेगा। दावा है कि वह करीब 1 घंटा 50 मिनट तक पर्दे पर नजर आएंगे, जो पूरी स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा है। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी और इमोशनल एंकरिंग एक बार फिर उनके कंधों पर टिकी होगी। सनी देओल का देशभक्ति से भरा अंदाज़ और उनका आक्रामक डायलॉग डिलीवरी दर्शकों के लिए एक बार फिर रोंगटे खड़े करने वाला अनुभव बन सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को भी फिल्म में अहम रोल दिया गया है। दोनों का स्क्रीनटाइम लगभग 1 घंटा 35 मिनट बताया जा रहा है। वरुण धवन जहां एक गंभीर और जज्बाती सैनिक के रूप में नजर आ सकते हैं, वहीं दिलजीत दोसांझ अपने सहज लेकिन प्रभावशाली अभिनय से कहानी में गहराई जोड़ते दिखेंगे। इसके अलावा, अहान शेट्टी को करीब 1 घंटा 20 मिनट का स्क्रीन स्पेस मिलने की चर्चा है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है।
हालांकि मेकर्स की तरफ से इन आंकड़ों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस के बीच इस लीक ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि उन गुमनाम सैनिकों की कहानी है, जिनके बलिदान ने देश का इतिहास रचा। अगर लीक सही साबित होती है, तो यह तय है कि सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति का परचम लहराते नजर आएंगे।






