
बॉलीवुड के टॉप सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Top Songs Of The Week: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है। न केवल फिल्म बल्कि इसके गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं। इतना ही नहीं, Ormax की टॉप 10 गानों की लिस्ट में इस फिल्म ने अपने गानों का दबदबा कायम रखा है। लगातार दूसरे हफ्ते, फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ पहले नंबर पर बना हुआ है।
‘घर कब आओगे’ गाने को पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ के हिट गाने ‘संदेशे आते हैं’ का रीमेक बनाया गया है। इस गाने में आवाज़ दी है सोनू निगम, रूप कुमार राठौर, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने। गाने की धुन और बोल दर्शकों को भावुक और रोमांटिक दोनों ही तरीके से छू रहे हैं।
Ormax लिस्ट में गानों की रैंकिंग के मुताबिक, ‘घर कब आओगे’ ने पिछले हफ्ते भी टॉप पोजिशन अपने नाम की थी और इस हफ्ते भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। इस गाने की पॉपुलैरिटी ने बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ के रोमांटिक और आइटम नंबरों को भी पीछे छोड़ दिया।
इसके अलावा ‘बॉर्डर 2’ के और भी गाने जैसे ‘मिट्टी के बेटे’, ‘जाते हुए लम्हों’ और ‘मोहब्बत हो गई है’ भी Ormax टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ये फिल्म और इसके गाने दर्शकों और म्यूजिक लवर्स दोनों के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
इस हफ्ते की लिस्ट में ‘धुरंधर’ फिल्म का गाना ‘गहरा हुआ’ दूसरे नंबर पर रहा। पिछले हफ्ते यह तीसरे नंबर पर था। यह गाना रणवीर और सारा अर्जुन पर फिल्माया गया है। अरिजीत सिंह और अरमान खान की आवाज़ में यह रोमांटिक ट्रैक सुनने में बेहद मधुर है। इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
‘धुरंधर’ का आइटम नंबर ‘शरारत’ इस हफ्ते तीसरे नंबर पर आया। क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इसे और भी लोकप्रिय बनाया। गाने को जैस्मिन संडल्स और मधुबंति बाग्ची ने गाया है। पिछली बार यह चौथे नंबर पर था, और इस बार दर्शकों ने इसे और पसंद किया।
ये भी पढ़ें- ‘यह युग का अंत नहीं, नई सुबह का आगाज’: मियांग चेंग ने अरिजीत सिंह के फैसले को बताया साहसी
फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक इस हफ्ते चौथे नंबर पर गया। पिछली बार यह दूसरे नंबर पर था। हालांकि टॉप 5 में बने रहना इसे दर्शकों की रुचि बनाए रखने में मदद करता है।
इस हफ्ते की लिस्ट में पांचवें नंबर पर ‘तेरे इश्क में’ फिल्म का टाइटल ट्रैक आया। इस गाने में धनुष और कृति सैनन नजर आए हैं। गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है और म्यूजिक कंपोज़ किया है ए.आर. रहमान ने। इसके लिरिक्स भी इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
इस हफ्ते की लिस्ट में ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ (ओ रोमियो), ‘मातृभूमि’ (बैटल ऑफ गलवान), ‘मिट्टी के बेटे’, ‘जाते हुए लम्हों’ और ‘मोहब्बत हो गई है’ जैसी नई एंट्री हुई हैं। इसके अलावा ‘फेम-अस’ (तू या मैं) भी ट्रेंडिंग में शामिल है।






