तनिष्ठा चटर्जी को डायग्नोस हुआ 4th स्टेज कैंसर, मां और बेटी को पाल रही हैं एक्ट्रेस
Tannishtha Chatterjee Diagnosed With Stage 4 Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने यह बताया है कि उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर डायग्नोज हुआ है, लेकिन उन्होंने इस पोस्ट में अपना दर्द नहीं बल्कि अपनी ताकत के बारे में बात की है और बताया है कि वह कैंसर से फाइट कर रही हैं। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनकी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी दोनों पूरी तरह से उन्हें पर निर्भर हैं, कुछ समय पहले ही कैंसर की वजह से ही उनके पिता का निधन हुआ था।
तनिष्ठा चटर्जी ने बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई, उन्होंने ढेर सारी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है, यही वजह है कि उन्हें फाइन एक्ट्रेस के तौर पर पहचाना जाता है। सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए तनिष्ठा चटर्जी ने कैंसर डायग्नोज होने की जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ें- अपने बच्चे को कान्हा बनाते हो लेकिन कृष्ण का रंग पसंद नहीं, बेटे को ‘कलुआ’ बुलाने पर भड़की देवोलीना
तनिष्ठा चटर्जी इस समय अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा पिछले 8 महीने उनके लिए बहुत कठिनाई भरे रहे। 8 महीनों में उन्होंने कैंसर की वजह से अपने पिता को खो दिया। इतना ही नहीं उन्हें खुद भी स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट हुआ है। उन्होंने आगे लिखा कि यह पोस्ट दर्द की नहीं प्यार और ताकत की बात करने के लिए है।
तनिष्ठा चटर्जी ने आगे लिखा मेरी 9 साल की बेटी और 70 साल की मां दोनों पूरी तरह मेरे पर निर्भर हैं। लेकिन इस अंधेरे में मुझे मिला ऐसा प्यार जो हमेशा साथ रहता है, आपको अकेला महसूस नहीं होने देता। यह मुझे मेरे दोस्तों और परिवार से मिला है। जिनके सपोर्ट ने सबसे मुश्किल दौर में भी मुझे हंसने पर मजबूर कर दिया।
एक्ट्रेस तनिष्ठा ने आगे लिखा कि दुनिया आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है, AI और रोबोट काम कर रहे हैं। लेकिन मुझे ठीक होने में इंसानों की करुणा ने मदद किया। उनका प्यार, उनकी मौजूदगी, उनकी मानवता ही मेरी जिंदगी को जीवंत बना रही है। यह पोस्ट महिला मित्रों के लिए है, जिन्होंने मेरे लिए जबरदस्त प्यार दिखाया है, आप सब जानते हैं कि आप कौन हैं और मैं हमेशा आप सब की आभारी रहूंगी।