Bipasha Basu Befitting Reply To Trolls For Body Shaming Her After Gaining Weight
‘मीम्स मुझे डिफाइन नहीं करते…’, बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को बिपाशा बसु ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की कुछ दिनों पहले एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उनके लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपने बढ़ते वजन को लेकर ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने उनके लुक्स पर सवाल उठाए, जिससे एक बार फिर से सेलिब्रिटी बॉडी शेमिंग का मुद्दा सामने आया।
बिपाशा बसु ने बढ़ते वजन पर कही ये बात साल 2022 में बिपाशा मां बनी थीं और उनके मां बनने के बाद वजह काफी बढ़ गया है। हालांकि, बिपाशा ने इस पूरे मामले पर चुप रहने के बजाय एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। पूर्व मिस इंडिया श्वेता विजय नायर ने एक पोस्ट में बिपाशा का समर्थन करते हुए बताया कि एक मां को कितनी शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से गुजरना पड़ता है।
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिपाशा ने लिखा, “थैंक्यू आपके शब्दों के लिए। आशा है कि इंसानियत इतनी कमजोर न हो जाए कि महिलाओं के प्रयासों को नजरअंदाज कर दे। हमें एक-दूसरे की सराहना करनी चाहिए।”
बिपाशा ने आगे कहा, “मैं एक कॉन्फिडेंट महिला हूं और अपने परिवार के साथ खुश हूं। सोशल मीडिया के मीम्स या ट्रोल्स मुझे परिभाषित नहीं कर सकते। ये बातें परेशान करने वाली जरूर हैं, लेकिन मैं मजबूत हूं। अगर मेरी जगह कोई और महिला होती, तो शायद वह टूट जाती। हमें अपनी आवाज बुलंद करनी होगी और एक-दूसरे की तारीफ करनी होगी। महिलाएं जब एकजुट होती हैं, तो वे अजेय हो जाती हैं।”
बिपाशा के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी इस मुद्दे पर सामने आए और उन्होंने अपनी पत्नी समेत सभी महिलाओं का समर्थन किया। करण ने लिखा, “हमें हर उस महिला को सम्मान देना चाहिए जिसे हम जानते हैं और जिससे प्यार करते हैं। वे देवी के समान हैं। जीवन से सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता। उन्हें समझना और उनका साथ देना हमारी जिम्मेदारी है।”
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा आखिरी बार 2015 की फिल्म ‘अलोन’ में नजर आई थीं, जिसमें करण सिंह ग्रोवर उनके अपोजिट लीड रोल में थे। इसके बाद बिपाशा ने फिल्मों से दूरी बनाकर अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता दी।
Bipasha basu befitting reply to trolls for body shaming her after gaining weight