Ahmedabad Plane Crash Celina Jaitly Emotional Breakup Memory Air India Crew Support
Ahmedabad प्लेन क्रैश के बीच सेलिना जेटली को आई अपने ब्रेकअप की याद, एयर इंडिया की क्रू मेंबर बनीं थीं सहारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने हाल ही में फ्लाइट से अपनी एक फोटो पोस्ट की। जिसमें उन्होंने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जताया और बताया कि कैसे एक बार उनके दर्द में एअर इंडिया की एक क्रू मेंबर ने उनकी मदद की थीं।
मुंबई: 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 का अहमदाबाद में क्रैश होना देश के लिए एक दर्दनाक हादसा बन गया। इस त्रासदी में 242 यात्रियों में से 241 लोगों की जान चली गई। पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और बॉलीवुड भी इस दर्द में साथ खड़ा नजर आ रहा है। कई सितारों ने इस दुखद घटना पर संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिनमें अब अभिनेत्री सेलिना जेटली का नाम भी जुड़ गया है।
सेलिना ने हाल ही में एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हादसे पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने न सिर्फ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जताई बल्कि एअर इंडिया की एक फ्लाइट अटेंडेंट से जुड़ी एक पुरानी, दिल छू लेने वाली याद भी साझा की।
सेलिना जेटली ने शेयर किया अनोखा किस्सा
सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा कि जब कोई विमान हवा में होता है, तब उसमें सफर कर रहे सभी लोग एक जैसे ही खतरे में होते हैं। उस समय यह मायने नहीं रखता कि आप इकोनॉमी क्लास में हैं या फर्स्ट क्लास में। उन्होंने लिखा, “हम सभी एक ही आसमान के नीचे, एक सी उम्मीदों और नाजुक भावनाओं से बंधे होते हैं। ऐसे हादसे हमें याद दिलाते हैं कि करुणा और इंसानियत ही सबसे बड़ी पहचान है।”
एक्ट्रेस ने ब्रेकअप मोमेंट को किया याद
अपने अनुभव को साझा करते हुए सेलिना ने बताया कि एक बार वह सिर्फ 19 साल की उम्र में जमैका से न्यूयॉर्क होते हुए मुंबई के लिए सफर कर रही थीं। उस वक्त वह निजी कारणों से बहुत दुखी थीं। एयरपोर्ट पर उनका दिल टूट चुका था क्योंकि जिससे वो बहुत प्यार करती थी, उस इंसान ने उन्हें छोड़ दिया था। फ्लाइट में एअर इंडिया की एक बुजुर्ग फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें पूरा रास्ता संभाले रखा, उनका हाथ थामे रखा और वह मुंबई तक रोती रहीं। उन्होंने कहा, “इस चीज को मैं कभी नहीं भूल सकती।”
इसके अलावा, सेलिना ने यह भी बताया कि कैसे एक बार यात्रा के दौरान उनके ऊपर ड्रिंक की ट्रे गिर गई थी, फिर भी उन्होंने संयम और धैर्य से काम लिया, क्योंकि उनकी मां ने सिखाया था कि हालात चाहे जैसे हों, लेकिन विनम्रता बनाए रखना ही सबसे बड़ा गुण है।
आखिरी में सेलिना ने एअर इंडिया के क्रू मेंबर्स की सराहना करते हुए कहा कि वो हर दिन हजारों फीट की ऊंचाई पर यात्रियों की सेवा में जुटे रहते हैं और उनके साहस व समर्पण को सलाम करना चाहिए।
Ahmedabad plane crash celina jaitly emotional breakup memory air india crew support