
बिंदिया गोस्वामी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bindiya Goswami Birthday Special Story: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी का नाम 70 और 80 के दशक की सफल और प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है। 6 जनवरी 1962 को राजस्थान के भरतपुर में जन्मी बिंदिया ने कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। अपने सहज अभिनय, मासूम चेहरे और मजबूत किरदारों के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन और करियर से जुड़े दिलचस्प पहलुओं पर एक नजर डालते हैं।
बिंदिया गोस्वामी की फिल्मी दुनिया में एंट्री किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। एक पार्टी के दौरान हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती की नजर बिंदिया पर पड़ी। उन्हें बिंदिया का चेहरा अपनी बेटी हेमा मालिनी से काफी मिलता-जुलता लगा। इसी समानता और आकर्षण को देखकर उन्होंने बिंदिया को फिल्म निर्माताओं से मिलवाया, जिसके बाद बिंदिया को फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ।
बिंदिया ने साल 1976 में फिल्म ‘जीवन ज्योति’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि यह फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन बिंदिया ने हार नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने बासु चटर्जी की फिल्मों ‘खट्टा मीठा’ और ‘प्रेम विवाह’ में काम किया, जहां उनके अभिनय को काफी सराहा गया। साल 1979 में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ बिंदिया के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में उनके किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके अलावा ‘दादा’, ‘शान’ जैसी फिल्मों में भी उनका अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया।
बिंदिया की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। उनका नाम अभिनेता विनोद मेहरा के साथ जुड़ा और दोनों ने शादी भी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और चार साल बाद उनका तलाक हो गया। इसके बाद बिंदिया ने 1985 में मशहूर फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता से शादी की। जेपी दत्ता से शादी के बाद बिंदिया ने अभिनय से दूरी बना ली और फिल्मों के पीछे की दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें- 9 साल की उम्र में टूटा सहारा, संगीत ने दिया नया जीवन, जानें एआर रहमान का संघर्ष भरा सफर
बिंदिया गोस्वामी ने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रखा और ‘बॉर्डर’, ‘रिफ्यूजी’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘उमराव जान’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए काम किया। रानी मुखर्जी, करीना कपूर और ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेस के लिए डिजाइन किए गए उनके कॉस्ट्यूम्स को खूब सराहना मिली। इस तरह बिंदिया गोस्वामी ने न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस के रूप में बल्कि एक प्रतिभाशाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई।






