
Vivek Oberoi on Dhurandhar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Vivek Oberoi on Dhurandhar: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1,240 करोड़ रुपए कर लिया है और आज भी इसे खूब तारीफें मिल रही हैं।
विवेक रंजन अग्निहोत्री के बाद अब अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की जमकर तारीफ की है और साथ ही फिल्म का विरोध करने वालों को लेकर भी दो टूक बात कही है।
विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ की। उनका कहना है कि फिल्म को वही लोग अच्छे से महसूस कर सकते हैं, जिन्होंने किसी अपने को देश की शांतिपूर्ण स्थिति के लिए कुर्बान किया हो।
“आज आखिरकार मैंने ‘धुरंधर’ देखी। यह सिर्फ सिनेमा नहीं, उससे कहीं बढ़कर है। यह एक घोर अंधेरे कमरे में अचानक से कुछ बदल जाने जैसा झकझोर देने वाला है।”
“अगर आपने कभी किसी शहीद के घर की घुटन भरी खामोशी में खड़े होकर देखा है, जहां दीवारें यादों से भरी हैं, लेकिन कुर्सियां हमेशा खाली रहती हैं। अगर आपने उन गलियारों में इतिहास की ठंडी सांस महसूस की है, जहां गुमनाम लोगों ने हमारे ‘शांतिपूर्ण’ आज के लिए अपना ‘कल’ कुर्बान कर दिया… अगर आपने उस बच्चे की आंखों में देखा है, जो अपने पिता को सिर्फ एक फ्रेम में लगी तस्वीर के शीशे के पार से ही जानता है, तो आप इस फिल्म की धड़कन को पहचान लेंगे।”
विरोधियों पर वार: उन्होंने विरोध करने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “आक्रोश उन लोगों के लिए विलासिता है, जिन्होंने कभी तथ्यों का सामना नहीं किया।”
ये भी पढ़ें- मुंबई: सपनों की नगरी से वैश्विक मनोरंजन की राजधानी तक का सफर, कैसे संभाले जाते हैं स्टार्स के इवेंट
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म के मुख्य कलाकारों रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की।
रणवीर सिंह: उन्होंने लिखा, “रणवीर संयम के भीतर दबी हुई आग से जल रहे हैं, यह साबित करते हुए कि मौन किसी भी गर्जना से अधिक भयावह हो सकता है।” उनका मानना है कि रणवीर ने अपनी एनर्जी का सही इस्तेमाल किया है।
‘धुरंधर‘ को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
रिकॉर्ड: यह 5 दिसंबर को रिलीज हुई और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड ₹1,240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
प्रशंसा: अनुपम खेर जैसे कई अन्य सितारों ने भी फिल्म देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की थी।
‘इक्कीस’ के रिलीज के बाद भी ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखा रही है। पहले यह खिताब ‘छावा’ के नाम था।






