अवतार: फायर एंड ऐश (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avatar Fire and Ash Next Parts Updates: हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी को सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी और सफल फिल्म सीरीज में गिना जाता है। ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्मों ने जेम्स कैमरून को उन चुनिंदा निर्देशकों की लिस्ट में शामिल कर दिया है, जिनकी फिल्मों ने अरबों डॉलर का बिजनेस किया है। साल 2009 में रिलीज हुआ ‘अवतार’ इस फ्रेंचाइजी की नींव बना, जिसने विजुअल इफेक्ट्स और कहानी कहने का स्तर ही बदल दिया।
पहले पार्ट में कहानी जैक सुली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे वैज्ञानिक अवतार के जरिए पैंडोरा ग्रह पर भेजते हैं। मिशन का मकसद वहां के मूल निवासियों को खत्म करना होता है, लेकिन जैक धीरे-धीरे उन्हीं का हिस्सा बन जाता है। यही भावनात्मक मोड़ फिल्म को खास बनाता है।
साल 2022 में आए दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में कहानी और आगे बढ़ती है। जैक अब एक परिवार वाला व्यक्ति बन चुका है और अपने अपनों को दुश्मनों से बचाने के लिए समुद्री अवतारों की मदद लेता है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई।
अब तीसरे पार्ट ‘अवतार:फायर एंड ऐश’ के साथ कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में करीब 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 18 दिनों में 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है। हालांकि, यह फिल्म अपने पहले दो पार्ट्स के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जेम्स कैमरून ने खुद संकेत दिए हैं कि ‘अवतार 4’ को साल 2029 में रिलीज किया जा सकता है। वहीं, फ्रेंचाइजी का पांचवां और आखिरी पार्ट ‘अवतार 5’ साल 2031 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकता है। फिलहाल इन डेट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की आलोचना करने वालों को विवेक ओबेरॉय की दो टूक, कहा- ‘यह सिर्फ फिल्म नहीं’
‘अवतार’ का पहला पार्ट दुनियाभर में करीब 19 हजार करोड़ रुपये कमा चुका है, जबकि दूसरे पार्ट ने अकेले 2.28 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बिजनेस किया था। भारत में भी यह फ्रेंचाइजी बेहद सफल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जेम्स कैमरून आने वाले दो पार्ट्स में पैंडोरा की कहानी को किस दिशा में ले जाते हैं और क्या ये फिल्में पुराने रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी।






