
बिग बॉस सीजन 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में हर हफ्ते नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते भी कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी सीमाएं पार कर दीं। विवादित बयान, झगड़े और मनमुटाव ने घर की परिस्थितियों को और गर्मा दिया। अब वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों को उनकी हरकतों का आइना दिखाते नजर आएंगे।
आगामी एपिसोड के प्रोमो में देखा गया कि सलमान कई कंटेस्टेंट्स को खरी-खोटी सुनाते हुए उनकी गलतियों पर उनकी क्लास लगा रहे हैं। इस हफ्ते विवाद की शुरुआत हुई नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती टूटने से। तान्या ने घर में फरहाना भट्ट से बातचीत की, जिससे नीलम नाराज हो गईं और घर में हंगामा खड़ा हो गया। अब सलमान इस पूरे मामले में नीलम को समझाएंगे और घरवालों से पूछेंगे कि आखिर क्यों सभी ने तान्या के खिलाफ बोलना शुरू किया।
इसके अलावा मृदुल तिवारी भी सलमान के गुस्से का सामना करेंगे। तान्या ने उन्हें अच्छा गेम खेलने की सलाह दी थी, लेकिन नीलम के साथ फाइट के बाद मृदुल ने उस सलाह को गलत तरीके से घरवालों के सामने पेश कर दिया। इसके चलते उनके खिलाफ कई लोग बोलने लगे।
बीते हफ्ते मालती चाहर का भी घर में झगड़ों से सामना हुआ। नेहल और फरहाना से हुई बहस के दौरान वह विवाद खत्म करने से पहले ही वहां से चली गईं। इस बार वीकेंड का वार में सलमान ने उन्हें ताना मारते हुए चेतावनी दी, “पंगा तो आप ले लेती हैं, लेकिन जैसे ही काउंटर अटैक आता है, भाग मालती भाग। आपने तो एक नया मूव एड कर लिया है।” सलमान ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया बेरहम होता है और हर छोटी गलती सबके सामने आ जाती है, इसलिए कंटेस्टेंट्स को सावधान रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- दो बार रिजेक्ट, तीसरी बार मिली मंजूरी, ऐसे थी सतीश शाह की फिल्मी प्रेम कहानी
नीलम, मृदुल और मालती के अलावा इस हफ्ते फरहाना भट्ट को अपशब्द इस्तेमाल करने के लिए समझाया जाएगा। वहीं, बसीर अली और नेहल चुडासमा के लव एंगल पर भी सवाल उठेंगे। इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी तड़क-भड़क वाला रहने वाला है, जहां सलमान खान घरवालों की हरकतों पर अपनी सख्ती दिखाते नजर आएंगे और घर में अनुशासन कायम करने की कोशिश करेंगे। बिग बॉस 19 के फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह हफ्ता ड्रामा, क्लास और मजेदार बहसों से भरपूर होगा।






