
सतीश शाह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Satish Shah Love Story: भारतीय टेलीविजन और फिल्मों के बहुमुखी अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। सतीश शाह को उनके शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 की कॉमिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से की और इसके बाद टीवी और फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए। उनके सबसे चर्चित टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ ने उन्हें घर-घर में लोकप्रियता दिलाई।
सतीश शाह का करियर सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं था। वे ऐसे प्रोजेक्ट चुनते थे जो उन्हें अपने परिवार से दूर न रखें। उनकी पत्नी मधु शाह के साथ समय बिताना उनकी प्राथमिकता थी। यही वजह थी कि उन्होंने अपने करियर में संतुलन बनाए रखा और हमेशा घरेलू जीवन को महत्व दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
सतीश शाह सर नहीं रहे,
बेहद सरल तरीके से लोगों को हंलाने वाला, बिला एडल्ट कंटेंट के कॉमेडी करने वाला और हमारे बचपन का एक सितारा और चला गया।
लव यू Satish Shah सर…
‘Sarabhai vs Sarabhai’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसे कई लम्हे आपने दिए… pic.twitter.com/K28kVANfWR — Prateek pandey (@Prateek_pandeyy) October 25, 2025
सतीश शाह पढ़ाई में अच्छे थे, लेकिन शरारती प्रवृत्ति के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उन्हें अभिनय का शौक लगा। इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की शिक्षा ली। थिएटर में अनुभव लेने के बाद उन्हें टीवी धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘साथ साथ’ में छोटा रोल मिला, जिसमें फारुख शेख, दीप्ति नवल और नीना गुप्ता भी थे।
सतीश और मधु की मुलाकात पहली बार सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में हुई। सतीश ने मधु को तुरंत प्रपोज किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद भी सतीश ने हार नहीं मानी और ‘साथ साथ’ की शूटिंग के दौरान मधु से दूसरी बार प्रपोज किया। तीसरी कोशिश सफल हुई, जब मधु के माता-पिता ने अनुमति दी। उस समय अरेंज मैरिज को तरजीह दी जाती थी और लव मैरिज को समाज में उतना स्वीकार नहीं किया जाता था।
ये भी पढ़ें- ‘जाने भी दो…से साराभाई वर्सेस साराभाई’ तक, सतीश शाह ने बिखेरा जलवा, 11 साल तक इंडस्ट्री से रहे दूर
सतीश और मधु की सगाई एक महीने में तय हुई और 1972 में सगाई के आठ महीने बाद शादी हो गई। सतीश शाह ने हमेशा मधु को अपना लकी चार्म माना। आपको बता दें, सतीश शाह का योगदान भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में अमूल्य है। उनकी कॉमिक टाइमिंग, सहज अभिनय और सादगी भरे व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों और सहकर्मियों के बीच हमेशा प्रिय बनाए रखा। उनके जाने से इंडस्ट्री और फैंस के बीच एक अपूरणीय क्षति हुई है, लेकिन उनके किरदार और यादें हमेशा जीवित रहेंगी।






