
प्रणीत ने फरहाना पर कसा तंज, अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कहा ‘पकाऊ लड़की’
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट वीकएंड का वार एपिसोड पूरी तरह मनोरंजन, ड्रामा और जबरदस्त तंज से भरपूर रहा। इस बार एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अपनी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे। लेकिन लाइमलाइट उस समय बदल गई जब शो के प्रोमो में प्रणीत मोरे और अमाल मलिक ने फरहाना और तान्या को लेकर बड़े बयान दे दिए।
सलमान खान ने अपनी मज़ेदार और तगड़ी होस्टिंग के बीच कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें एक शेर सुनकर शो के किसी एक सदस्य का नाम लेना था। एक शायरी थी कि ना दिल है, ना अक्ल, चल मुख्य द्वार से निकल। इस पर प्रणीत मोरे ने बिना झिझक फरहाना का नाम लिया। यह सुनकर सभी हैरान हो गए, लेकिन फरहाना ने गुस्सा करने के बजाय इसे हंसी में उड़ा दिया और माहौल हल्का बना दिया। दर्शकों के बीच अब यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या प्रणीत वाकई खेल में फरहाना को कमजोर खिलाड़ी मानते हैं या यह सिर्फ एक मज़ाक था।
इसी एपिसोड में सिंगर और कंपोज़र अमाल मलिक ने भी तान्या मित्तल को लेकर चुटकी ले डाली। उन्होंने तान्या को ‘पकाऊ लड़की’ कहकर तंज कसते हुए एक मज़ेदार गाना गाया, जिसे सुनकर सलमान खान समेत सभी कंटेस्टेंट्स हंसते रह गए। सोशल मीडिया पर भी यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, और फैन्स अमाल की ईमानदार लेकिन मज़ेदार टिप्पणी की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ब्लैक आउटफिट में छाए विजय वर्मा और फातिमा सना शेख, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि वीकएंड पर आखिरकार कौन घर से बाहर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार डबल एविक्शन की चर्चा है। सबसे पहले नाम आ रहा है कुनिका सदानंद का, जिनकी शो में यात्रा खत्म हो सकती है। वहीं मालती चाहर का नाम भी बाहर जाने की संभावनाओं में तेज़ी से उभर रहा है। दोनों में से कौन बाहर होगा, इसका खुलासा एपिसोड में होगा लेकिन दर्शकों के बीच कयासों का दौर जारी है। इस एपिसोड के ड्रामा, तंज और मनोरंजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘बिग बॉस 19’ अपने पिछले सीज़न्स की तरह इस बार भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब है।






