
'बिग बॉस 19' फैमिली वीक: भाई से मिलकर फूट-फूटकर रोईं तान्या, शहबाज पापा को देख हुए मायूस
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक का भावनात्मक दौर आज भी जारी रहा, जिसने घर में खुशी, आंसू और कुछ मजेदार ड्रामा का तड़का लगाया। आज के एपिसोड में जहां तान्या मित्तल के भाई की एंट्री हुई, वहीं शहबाज के पिता को देखकर सभी घरवाले उनकी जवानी पर हैरान रह गए। तान्या के भाई ने न केवल उन्हें भावनात्मक सहारा दिया, बल्कि घर के अंदर चल रही एक बड़ी गॉसिप पर भी मुहर लगाई।
एपिसोड की शुरुआत में शहबाज के पिता की एंट्री हुई। उन्होंने आते ही बेटे का माथा चूमा और अमल की तारीफ की, साथ ही शहबाज को काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी घरवाले उन्हें देखकर हैरान थे और कहने लगे कि शहबाज के पापा काफी यंग दिखते हैं और उनके आगे शहबाज ही बड़ा लग रहा है। कुनिका ने भी तान्या की साड़ी के डिज़ाइन की तारीफ की।
शहबाज के पिता के जाने के बाद तान्या मित्तल के भाई की एंट्री हुई। भाई को देखते ही तान्या उनसे लिपटकर फफककर रो पड़ीं। रोते हुए उन्होंने भाई से पूछा कि क्या सब घर में उनसे खुश हैं, जिस पर भाई ने बताया कि हर कोई उन्हें दिन-रात देखता है और सब अच्छा चल रहा है। इस दौरान प्रणित जान बूझकर छिप गए और उनसे पहले नहीं मिले। बाद में, तान्या ने शहबाज को बुलाया और भाई से पूछवाया कि क्या उनकी वाकई जनरेटर की फैक्ट्री है या नहीं। उनके भाई ने बताया कि उनके पास वह हर चीज है जो तान्या ने बताई है, जिससे उनकी बात की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें- रवि किशन से होगी अंगूरी भाभी की शादी, ‘भाभी जी घर पर हैं’ पर बन रही है फिल्म
तान्या अपने भाई से मिलकर बाहर की हर बात पूछती हैं, लेकिन दूसरी तरफ शहबाज के मन में कुछ और ही चल रहा था। शहबाज ने कहा कि वह सोच रहे थे कि उनकी बहन शहनाज आएंगी, लेकिन उनके पापा आ गए। उनकी बातों से यह जाहिर था कि वह अपनी बहन के बजाय पापा के आने से थोड़े नाखुश थे। हालांकि, उन्होंने अपने पापा के लिए गाना भी गाया और उनके पिता ने मालती से उनकी फिटनेस की तारीफ भी की।
एपिसोड के दौरान मस्ती और थोड़ी चिढ़ भी देखने को मिली। जब बिग बॉस ने गौरव को फ्रीज किया, तो फरहाना ने शरारत में उनके बालों में रबर बैंड लगा दिया, जिससे गौरव को बुरा लगा। उन्होंने फरहाना को ऐसा करने से मना किया, लेकिन फरहाना ने कहा कि वह करेंगी। मालती ने भी वही काम किया। अगली सुबह होते ही तान्या ने अपने भाई के साथ डांस किया और पूरे घर ने मस्ती में झूमकर उनके भाई को विदा किया।






