झगड़े में कूदा परिवार, बिग बॉस 19 सुरु होने के पहले ही शहबाज पर भड़की मृदुल की बहन
Mridul Tiwari Sister: बिग बॉस 19 शुरू होने के पहले ही कंटेस्टेंट्स के विवाद में घर वाले कूदते हुए नजर आए हैं। यह कोई नई बात नहीं है लेकिन शो शुरू होने के पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। बिग बॉस 19 के प्रीमियर के दौरान आप देखेंगे मंच पर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं, इसी बीच शहबाज और मृदुल तिवारी के इंट्रोडक्शन के समय दोनों के बीच बहस हो जाती है ,बहस में दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाते हैं। लेकिन मृदुल की बहन का वीडियो शहबाज को फटकार लगाते हुए सामने आया है।
मामला उस वक्त शुरू हुआ जब सलमान खान ने शो लॉन्च के दौरान दोनों प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को लेकर सवाल पूछा। मृदुल ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में बताया कि वह बिल्कुल नर्वस नहीं हैं, जबकि शहबाज थोड़ा सा नर्वस नजर आ रहे थे, उन्होंने खुद को घबराया हुआ भी बताया। इसी पर मृदुल ने हंसते हुए तंज कसा शायद शहबाज के अंदर कॉन्फिडेंस की कमी है। बात यहीं तक रहती तो ठीक था, शहबाज ने जवाब में ताना मार दिया मृदुल खुद तो ऐसे ही मुंह उठाकर यूट्यूब पर आ जाते हैं।
ये भी पढ़ें- अब नहीं बनेगी हेरा फेरी जैसी फिल्में? प्रियदर्शन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
दोनों को एक दूसरे की बात का कितना बुरा लगा, इसके बारे में तो वह दोनों ही जानते होंगे, लेकिन मृदुल तिवारी की बहन को शहबाज की बात बहुत ज्यादा बुरी लग गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पब्लिश किया है, जहां वह शहबाज को फटकार लगा रही हैं और बता रही है कि उन्होंने अपने भाई मृदुल तिवारी की जर्नी को बचपन से देखा है, उन्होंने मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करके एक अलग पहचान बनाई है और यह उनके आत्मविश्वास का नतीजा है।
मृदुल तिवारी की बहन ने शहबाज को ताना मारते हुए कहा कि शहबाज को खुद अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं है, तभी वह दूसरों की मेहनत पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। दोनों पक्षों को सही और गलत बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोग दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ मृदुल तिवारी की बहन का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग शहबाज के सपोर्ट में खड़े हैं।