बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ताजा वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान का सख्त अंदाज़ देखने को मिला। इस हफ्ते का एपिसोड पूरी तरह ड्रामा और डांट-फटकार से भरा रहा, जहां सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास ली। खासकर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, और अभिषेक बजाज को एक्टर ने खूब फटकार लगाई।
एपिसोड के प्रोमो वीडियो जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए हैं, जिनमें सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। एक क्लिप में सलमान, सिंगर अमाल मलिक से सवाल करते हैं कि उन्होंने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को लेकर क्या कहा था। जैसे ही अमाल अपनी बात शुरू करते हैं, कुनिका सदानंद बीच में टोक देती हैं और कहती हैं, “नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।”
कुनिका की बात सुनकर सलमान खान का पारा चढ़ जाता है। वो गुस्से में कहते हैं,“कुनिका, अपनी इज्जत अपने हाथों में है। आप बार-बार वही गलती दोहरा रही हैं। अपनी मैच्योरिटी वापस लाइए। इस पूरे फसाद की जड़ आप ही हैं, और यही फैक्ट है।”
सलमान की यह डांट सुनकर सेट पर माहौल गंभीर हो जाता है। वहीं, एक अन्य वीडियो में सलमान यूट्यूबर मृदुल तिवारी से भी सवाल करते हैं, “मृदुल, आपको समझ आ रहा है ये खेल? आप शो में बिल्कुल भी दिख नहीं रहे हो…” यह सुनते ही मृदुल की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर के घर में ड्राइवर ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस जांच में खुला चौंकाने वाला मामला
यही नहीं, सलमान ने अभिषेक बजाज की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा, “जब किसी ने अशनूर को कुछ कहा तो आपको गुस्सा आया, लेकिन आप किसी को भी कुत्ता और पालतू कह सकते हैं? अगर आप कहते हैं तो सब ठीक है क्या?” सलमान की सख्त फटकार के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया। कई कंटेस्टेंट्स ने इस एपिसोड को शो का अब तक का सबसे इमोशनल और एक्सप्लोसिव वीकेंड बताया। हालांकि, सोशल मीडिया पर अब ये सभी वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। दर्शक सलमान खान के इस सख्त लेकिन निष्पक्ष रवैये की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “सलमान खान ही हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं।”