Bigg Boss 19: शहबाज के पापा ने तान्या को ऐसा क्या कहा, यूजर्स बोलने लगे ठरकी!
Shehbaz Badesh: बिग बॉस 19 में शहबाज के पिता संतोष सिंह सुख ने तान्या मित्तल को खूबसूरत बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'ठरकी' कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बिग बॉस 19: शहबाज के पिता संतोष सिंह सुख ने तान्या को कहा 'खूबसूरत', यूजर्स बोले- ठरकी!
Follow Us
Follow Us :
Shehbaz Badesh Father Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में चल रहे फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा के पिता संतोष सिंह सुख ने घर में एंट्री की, और आते ही उन्होंने अपने बेबाक अंदाज और ट्रांसफॉर्मेशन से सबका ध्यान खींच लिया। हालांकि, घर के अंदर एक सदस्य की तारीफ करना उन्हें भारी पड़ गया है। जब संतोष सिंह सुख ने एक्ट्रेस तान्या मित्तल को ‘खूबसूरत’ बताया, तो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे फ्लर्टिंग माना और उन्हें ‘ठरकी’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शहबाज के पिता ने घर में आते ही खुशनुमा माहौल बना दिया और घरवालों के साथ मस्ती की। इसी दौरान उन्होंने तान्या मित्तल की तारीफ की। इस पर शहबाज खुद अपने पिता के साथ मजाक करते हुए दिखे और उनकी हिंदी बोलने के तरीके को ‘नकली’ बताया।
They don’t look like father son they look like brothers..📢 Tagline revealed: PAPA PRIDE BAAZ IN BB19
संतोष सिंह सुख न केवल अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए, बल्कि अपने लुक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी चर्चा में हैं। उनकी पुरानी तस्वीरों की तुलना में, नई तस्वीर में उनके सिर पर घने बाल दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और यह सोशल मीडिया पर एक प्रमुख चर्चा का विषय बना हुआ है।
कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने तो बातचीत के दौरान शहबाज के पिता को यह तक कह दिया कि वह शहबाज के पिता नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई लगते हैं। यह कमेंट संतोष सिंह सुख के बदले हुए लुक और फिटनेस की ओर इशारा करता है।
तान्या की तारीफ पर यूजर्स का विवादित रिएक्शन
संतोष सिंह सुख ने जब तान्या मित्तल की खूबसूरती की तारीफ की, तो बिग बॉस के घर में तो माहौल खुशनुमा रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे गलत नजरिए से देखा। कुछ यूजर्स को लगा कि शहबाज के पिता तान्या के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, जिसके बाद लोगों ने संतोष सिंह सुख को ‘ठरकी’ बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, कई फैंस ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी केवल एक तारीफ थी और इसे गलत संदर्भ में नहीं लिया जाना चाहिए।
फैमिली वीक में मस्ती का माहौल
इन विवादों से इतर, शहबाज बदेशा अपने पिता के साथ घर में काफी मस्ती करते नजर आए। फैमिली वीक हमेशा घर में भावनाओं और हंसी-मजाक का मेल लेकर आता है, और शहबाज के पिता की एंट्री ने भी यही किया। उनके मस्ती भरे अंदाज और तान्या की तारीफ ने निश्चित तौर पर घरवालों को एक हल्का पल दिया, लेकिन बाहर सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।