Bigg Boss 19: भाई अरमान ने अमल मलिक को बताई तान्या की सच्चाई, दे डाली दूर रहने की सलाह
Amaal Mallik Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' के फैमिली वीक में अमल मलिक के भाई अरमान मलिक ने उन्हें तान्या मित्तल से वहीं, गौरव खन्ना को उनकी पत्नी आकांक्षा ने प्रणित मोरे से दूर रहने की नसीहत दी।
फैमिली वीक में बढ़ा बवाल: अरमान मलिक ने तान्या की हरकतों को बताया 'एंटी अरमान', अमल को दी उनसे दूर रहने की सलाह
Follow Us
Follow Us :
Bigg Boss 19 Family Week: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक के दौरान भावुक कर देने वाला रीयूनियन देखने को मिला। अमल मलिक के भाई अरमान मलिक और गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा खन्ना ने घर में एंट्री ली और अपने करीबियों के साथ जमकर मस्ती की।
हालांकि, इस मुलाकात का मकसद सिर्फ प्यार जताना नहीं था, बल्कि उन्हें बाहर की दुनिया का सच बताकर सही दिशा देना भी था।
‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर अरमान मलिक ने अपने भाई अमल मलिक को सीधे तौर पर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से दूर रहने की चेतावनी दी है।
एंटी अरमान
अरमान ने बताया कि तान्या ने उनके बारे में जो कहानी सुनाई थी, वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने तान्या के व्यवहार को ‘एंटी अरमान’ कहते हुए इस पर आपत्ति जताई। अरमान के मुताबिक, उनकी शुरुआती दोस्ती ठीक थी, लेकिन तान्या के व्यवहार में अचानक जो बदलाव आया, वह उन्हें सही नहीं लगा।
इस दौरान जब अमल ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम के बारे में अरमान से उनकी राय पूछी, तो भाई ने तारीफ की और उन्हें ‘साफ दिल वाली लड़की’ कहा। अमल ने शो में परिवार के बारे में बात करने के लिए अरमान से माफी भी मांगी, जिस पर अरमान ने कहा कि, “हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।”
गौरव को पत्नी ने दी ‘सेल्फिश’ होने की सलाह
वहीं, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने भी अपने पति को कुछ सख्त सलाह दी। आकांक्षा ने गौरव को प्रणित मोरे और फरहाना से दूर रहने की सलाह दी।
थोड़ा सेल्फिश होने की भी नसीहत
उन्होंने गौरव से स्पष्ट कहा, “प्रणित से दूर रहो। अभिषेक बजाज के साथ उसने जो किया, मुझे वो बिलकुल पसंद नहीं आया।” साथ ही, आकांक्षा ने गौरव को खेल में थोड़ा सेल्फिश होने की भी नसीहत दी, ताकि वह गेम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें। फैमिली वीक में मिली इन चेतावनियों के बाद, अब देखना यह होगा कि अमल मलिक और गौरव खन्ना अपने खेल और दोस्ती में क्या बदलाव लाते हैं।