
गौरव-आकांक्षा का लव मोमेंट छाया सोशल मीडिया पर
Bigg Boss 19 Family Week: बिग बॉस 19 इन दिनों अपने सबसे पसंदीदा फेज फैमिली वीक में प्रवेश कर चुका है। हर सीजन की तरह इस बार भी फैमिली वीक ने दर्शकों को इमोशन, प्यार, ड्रामा और रिश्तों की सच्चाई का एक अनोखा मेल दिखाया है। कंटेस्टेंट्स के घरवालों के आने से माहौल बेहद भावुक हो गया है, वहीं कुछ जगह तकरार और पुराने मुद्दे फिर से उभरते दिखाई दिए।
इस खास एपिसोड में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमौला की एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जैसे ही फ्रीज टास्क के दौरान आकांक्षा घर में दाखिल हुईं, सभी कंटेस्टेंट्स अपनी जगह जम गए। आकांक्षा सीधे अपने पति गौरव की ओर बढ़ीं। जब टास्क खत्म होने के बाद गौरव ‘अनफ्रीज’ हुए, तो वे तुरंत अपनी पत्नी को कसकर गले लगा लेते हैं और उनके गाल पर किस करते हैं। यह पल इतना प्यारा था कि घरवालों समेत दर्शक भी इमोशनल हो गए। इस दौरान आमाल शाह ने मजाक में कहा कि आंखें बंद कर लिया मैंने और माहौल हल्का-फुल्का होते ही सभी हंस पड़े।
Tomorrow Episode Promo: Gaurav Khanna met his wife Akansha 😍 pic.twitter.com/nCbQCpSoWb — BBTak (@BiggBoss_Tak) November 17, 2025
गौरव और आकांक्षा की जोड़ी वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। बिग बॉस में आने से पहले कई बार सोशल मीडिया पर आकांक्षा को लेकर सवाल उठते थे कि वे अपने पति के गेम को सपोर्ट नहीं करतीं। लेकिन फैमिली वीक के दौरान उनकी एंट्री ने सभी सवालों को शांत कर दिया और दोनों के बीच मजबूत बॉन्डिंग सभी के सामने साफ दिखी।
जहां एक तरफ प्यार और इमोशन का माहौल था, वहीं फैमिली वीक ने घर के अंदर की गरमाहट भी उजागर की। फरहाना और तान्या के बीच एक बार फिर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। फरहाना ने तान्या पर आरोप लगाया कि वह हर बात को जानबूझकर बढ़ाती है और खुद को सीधा-सादा दिखाती है। तुरंत जवाब देते हुए तान्या ने कहा कि वह किसी से दबती नहीं है और किसी की गुलामी नहीं करेगी।
फरहाना और तान्या के बीच तकरार धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और घर का शांत माहौल एक बार फिर गरम हो गया। शो अगस्त में शुरू हुआ था और अब फिनाले नजदीक है, ऐसे में प्रत्येक एपिसोड में नया ड्रामा, नए इमोशन और नए गेम ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। फैमिली वीक ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कंटेस्टेंट्स के रिश्तों की एक नई परत भी सामने लाई।






