'बिग बॉस 19' में दिवाली पर इमोशनल ड्रामा: कैप्टेंसी छोड़ कंटेस्टेंट्स ने चुनी घर की चिट्ठी, आंसुओं से भरा घर
Bigg Boss 19 Contestants Family Letter: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नौ हफ्तों तक चला झगड़ों और गुटबाजी का माहौल इस हफ्ते पूरी तरह से बदल गया है। दिवाली के खास मौके पर बिग बॉस ने एक ऐसा इमोशनल ट्विस्ट दिया, जिसने कंटेस्टेंट्स को एक बड़ी कीमत चुकाने पर मजबूर कर दिया। घरवालों को कैप्टेंसी की दावेदारी और घर से आई चिट्ठी में से किसी एक को चुनने का मौका मिला, जिसके बाद आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
जियो हॉटस्टार पर जारी शो के प्रोमो ने दर्शकों को भी भावुक कर दिया। बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क को एक भावनात्मक चुनौती बना दिया, जहां कंटेस्टेंट्स को यह फैसला लेना था कि वे घर की कप्तानी की रेस में बने रहेंगे या अपने परिवार के प्यार से भरी चिट्ठी को पढ़ेंगे। इस मुश्किल विकल्प ने घर के माहौल को संजीदा बना दिया, और जो हुआ वह बिग बॉस के इतिहास में एक दुर्लभ क्षण था।
Aansu, muskaan aur dher saari yaadon ka toofan liye ghar mein aayi baahar ki duniya se chithiyaan! 🥺💭 Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia {BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}… pic.twitter.com/DysdisKDMn — ColorsTV (@ColorsTV) October 15, 2025
आम तौर पर, बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी के लिए हर हद पार कर जाते हैं, लेकिन इस बार भावनाओं ने खेल पर जीत हासिल कर ली। मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद जैसे कंटेस्टेंट्स ने बिना किसी देरी के परिवार की चिट्ठी को चुना और खुशी-खुशी कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़ दी। इस इमोशनल त्याग ने न सिर्फ घर के माहौल को बदला बल्कि दर्शकों को भी ‘बिग बॉस’ में एक नया और दिल को छू लेने वाला पल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- 700 करोड़ के क्लब में शामिल होगी कांतारा चैप्टर 1, BO पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म का डंका
फिलहाल घर की कप्तानी नेहल चुडासमा के हाथों में है, लेकिन कैप्टेंसी की रेस से कुछ प्रमुख दावेदारों के बाहर हो जाने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला कैप्टेन कौन बनता है। इस इमोशनल टास्क के बाद घर के समीकरण भी बदलने लगे हैं। जीशान कादरी के एविक्शन के बाद बचे हुए कंटेस्टेंट्स खुलकर सामने आ रहे हैं और नए सिरे से अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
इमोशनल टास्क के बीच, इविक्शन की तलवार अभी भी कुछ कंटेस्टेंट्स के सिर पर लटक रही है। इस हफ्ते मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मालती चाहर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वहीं, आने वाले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में बॉलीवुड फिल्म ‘थामा’ की स्टारकास्ट शो की शोभा बढ़ाएगी। रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों की मौजूदगी से शो के ड्रामा और रोमांच को नई चमक मिलने की उम्मीद है।