अवेज दरबार और नगमा मिराजकर की बिग बॉस 19 में होगी शादी!
Wedding in Bigg Boss House: बिग बॉस 19 कई वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस सीजन काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स भी जबरदस्त कंटेंट दे रहे हैं। ऐसे में शो के इस सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है। खबर यह भी है कि बिग बॉस 19 में शादी भी देखने को मिल सकती है। अवेज दरबार और नगमा मिराजकर कपल कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। अवेज दरबार इस्माइल दरबार के बेटे हैं और अभी इस्माइल दरबार ने खुलासा किया है कि 26 दिसंबर को अवेज और नगमा की शादी होने वाली थी।
इस्माइल दरबार ने वायरल टेलीविजन से की गई बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि अवेज और नगमा दोनों के रिश्ते को दोनों के परिवारों ने स्वीकार कर लिया था और दोनों दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन रियलिटी शो में जाने के लिए उन्होंने सब कुछ रोक दिया है।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नीली साड़ी में एलीगेंट लुक, फैंस बोले- क्लासिक ब्यूटी तो इसे कहते हैं
इस्माइल दरबार ने आगे बताया कि अवेज ने मुझसे कहा कम से कम नगमा के परिवार से उसकी शादी की बात तो कर ही लो, मैं खुद नगमा के घर गया और शादी की तारीख पक्की की। उसकी मां ने हमें लजीज खाना परोसा, हम आधी रात तक शादी की प्लानिंग करते रहे। दिसंबर की 26 तारीख तय हुई थी, लेकिन इसी बीच में बिग बॉस 19 से उन्हें ऑफर मिल गया। दोनों वहां चले गए। मैं बस यही दुआ करूंगा कि दोनों शो में लड़ाई करके वापस न आएं।
बिग बॉस के घर में कपल्स की शादी कोई नई बात नहीं है, बिग बॉस के घर में 2017 में मोनालिसा और विक्रांत सिंह की शादी हुई थी। वहीं सारा खान और अली मर्चेंट भी बिग बॉस के घर में ही शादी के बंधन में बंधे थे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अगर बिग बॉस के मेकर्स चाहेंगे तो अवेज दरबार और नगमा मिराजकर भी तय किये गए समय पर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या वाकई प्लान के मुताबिक बिग बॉस के घर में उनकी शादी होती है या फिर वह बाहर निकल कर शादी करते हैं।