मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक, गौहर खान (Gauahar Khan) संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) को डेट कर रही हैं। इसी बीच खबर मिली है कि इन दोनों ने सगाई कर ली है।
हाल ही में गौहर (Gauahar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह ज़ैद दरबार के साथ नज़र आ रही हैं। गौहर(Gauahar Khan) वाइट कलर के सूट में नज़र आ रही हैं, जबकि ज़ैद पीले रंग की शर्ट में नज़र आ रहे हैं।
गौहर खान (Gauahar Khan) ने ज़ैद दरबार संग तस्वीर पोस्ट कर कन्फर्म कर दिया है कि, ये शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। गौहर (Gauahar Khan) ने इस तस्वीर के कैप्शन में अंगूठी बनाई है और लिखा है कि ‘मैंने हां कर दी है’। सोशल मीडिया पर गौहर (Gauahar Khan) की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर दोनों की सगाई की है।
खबरों के मुताबिक, गौहर (Gauahar Khan) और ज़ैद 25 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। शादी मुंबई के होटल में होगी और दो दिन तक सेलिब्रेशन चलेगा। हालांकि, यह डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है।
ज़ैद इस्माइल दरबार के बेटे हैं, जिन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है। ज़ैद के सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स हैं और वह पहले एक टिकटॉक स्टार थे। ज़ैद और गौहर के बीच 12 साल का अंतर है।