अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को बताया चालाक
Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ का गेम अब दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है। घर के अंदर जहां रिश्ते बदल रहे हैं, वहीं नए-नए राज भी खुलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। इस प्रोमो में म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक घर में आईं मालती चाहर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। मालती चाहर, जो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आई हैं, बाकी कंटेस्टेंट्स के गेम को समझने की कोशिश कर रही हैं। इसी दौरान वह अमाल से पूछती हैं कि उन्हें गौरव खन्ना कैसे लगते हैं?
इस पर अमाल मलिक का जवाब सबको चौंका देता है। वे कहते हैं कि गौरव खन्ना बहुत चालाक आदमी है। उसका व्यक्तित्व अभी तक पूरी तरह सामने नहीं आया है। मालती हंसते हुए पूछती हैं कि अगर वो सामने आ गया तो क्या होगा? तो अमाल कहते हैं कि गौरव का नया रूप देखना मजेदार होगा। वो बहुत गुस्से में रहता है, कैलकुलेटर लेकर बैठता है हर चीज को प्लान करता है। वह सबसे ज्यादा हेराफेरी करने वाला इंसान है।
अमाल आगे कहते हैं कि गौरव हमेशा दूसरों को सलाह देता रहता है, लेकिन खुद किसी की नहीं सुनता। कभी-कभी इंसान को दूसरों की बात भी सुननी चाहिए। हर वक्त सलाह देना ही समझदारी नहीं होती। मेकर्स ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि क्या आप सहमत हैं अमाल मलिक से? क्या गौरव खन्ना सच में हैं घर के सबसे चालाक खिलाड़ी?
प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कुछ दर्शकों ने कहा कि अमाल का ऑब्ज़र्वेशन बिल्कुल सही है, जबकि कई लोग गौरव के समर्थन में उतर आए और कहा कि वो स्ट्रैटेजिक हैं, चालाक नहीं। वहीं, मालती चाहर भी घर में आते ही माहौल बदलने में लगी हैं। कुछ दिन पहले उनका तान्या मित्तल से तीखा वाद-विवाद हुआ था, जिससे घर का टेंपरेचर और बढ़ गया था।
फिलहाल घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी बचे हुए हैं। इस हफ्ते किसी को भी बेघर नहीं किया गया है, लेकिन इस प्रोमो के बाद ये साफ है कि आने वाले एपिसोड्स में गौरव और अमाल के बीच बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है। ‘बिग बॉस 19’ रोजाना कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है। शो के फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या अमाल की बात सच साबित होगी या गौरव पलटवार करेंगे।