अमाल मलिक के गाने पर फरहाना की हंसी ने लूटा दिल
Bigg Boss 19 Twist: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड धमाल और मस्ती से भरपूर होने वाला है। इस बार शो में गेस्ट बनकर आने वाले हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव और क्रिकेटर दीपक चाहर। दोनों घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आएंगे और कई मजेदार टास्क्स में उन्हें आजमाएंगे।
इस बार बिग बॉस के घर में माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक होता दिखाई देगा। मेकर्स ने शो का जो नया प्रोमो जारी किया है, उसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को फिल्मी गाने समर्पित करते दिखाई दे रहे हैं। हर गाने के साथ घर में हंसी का माहौल बन जाता है। प्रोमो की शुरुआत होती है शहबाज बदेशा से, जो कहते हैं कि पैसे से मुझे एक ही शख्स याद आती हैं, तान्या। इस पर सलमान खान उन्हें इंग्लिश में बताने को कहते हैं, तो वो मस्ती भरे अंदाज में ‘मनी इज मनी’ कहते हैं और फिर ‘पैसा ये पैसा’ गाना गाते हैं।
इसके बाद बारी आती है सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की। वो अपनी साथी कंटेस्टेंट फरहाना खान को सबसे बड़ी धोखेबाज बताते हुए गाना डेडिकेट करते हैं कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो। यह सुनते ही घर का माहौल हंसी से गूंज उठता है। फरहाना खुद भी इस पर खुलकर हंसती हैं, वहीं सलमान खान और बाकी कंटेस्टेंट्स भी मजाकिया अंदाज में तालियां बजाते हैं।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा कि बिग बॉस का माहौल होगा रंगीन, जब घरवाले करेंगे एक-दूसरे को समर्पित कुछ गीत। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस को घरवालों की यह हल्की-फुल्की नोकझोंक खूब पसंद आ रही है। वर्तमान में शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अरबाज खान और शूरा खान बने माता-पिता, बेटी के जन्म से झूम उठा सलमान खान का परिवार
इस हफ्ते अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, नीलम गिरी, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे नॉमिनेशन में हैं। हालांकि चर्चा है कि इस बार कोई भी घर से बेघर नहीं होगा, लेकिन सच क्या है, यह तो ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के बाद ही पता चलेगा।