सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में होगा AI का इस्तेमाल, घरवालों को मिलेगी बड़ी आजादी
Bigg Boss 19: सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। अक्टूबर के महीने में इस शो का नया सीजन प्रीमियम होता है, लेकिन इस बार बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की शुरुआत हर बार के मुकाबले जल्दी होने वाली है। अगस्त महीने के आखिर में या सितंबर के शुरुआत में ये टीवी पर प्रसारित हो जाएगा।
बिग बॉस के थीम के बारे में ऑफिशियल अपडेट नहीं मिली है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि रिवाइंड थीम होगी। जिसमें कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी नजर आएंगे। अब उनकी भूमिका क्या होगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन इस बार एआई के इस्तेमाल की बात की जा रही है। बिग बॉस के अपकमिंग सीजन में कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- कभी फार्महाउस तो कभी ऑफिस बुलाकर किया दुष्कर्म, उत्तर कुमार पर गंभीर आरोप
बिग बॉस के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं, मुनमुन दत्ता से लेकर अपूर्वा मखीजा तक समय रैना से लेकर ममता कुलकर्णी तक का नाम संभावित कंटेस्टेंट्स के तौर पर लिया जा रहा है। हालांकि फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन होंगे यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार रवि किशन को पीएम मोदी ने क्यों कहा था ये सब बंद करो
बिग बॉस की इस बार की थीम के बारे में औपचारिक जानकारी भले नहीं मिली है, लेकिन फैन पेज पर दावा किया जा रहा है कि इस बार की थीम रिवाइंड है। जिसमें पुराने सीजन के कुछ चेहरे देखने को मिलेंगे। हालांकि उनकी भूमिका क्या होगी यह बिग बॉस तय करेंगे।
बिग बॉस 19 को लेकर यह कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस बार जो थीम चुनी है, वह एआई से प्रभावित होगी। एआई का इस्तेमाल बिग बॉस के घर में कैसे होगा? इसके बारे में पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि एआई टूल्स कंटेस्टेंट्स की मदद करेंगे।
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन बिग बॉस की टीम हैंडल करती है और एलिमिनेशन जनता की वोटिंग पर होता है। सलमान खान एलिमिनेटेड कंटेंस्टेंट के नाम का ऐलान करते हैं। लेकिन इस बार थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलेगा। नॉमिनेशंस की प्रक्रिया में घर वाले कंटेस्टेंट से तय करेंगे कि कौन-कौन नॉमिनेट होगा और उसके बाद चुने गए नाम को जनता की वोटिंग पर छोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार घर वालों को आजादी मिलने वाली है। इस बार उन्हें राशन के लिए मुश्किलों के सामना नहीं करना पड़ेगा।