उत्तर कुमार पर यौन शोषण का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज हुआ
Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर और प्रोड्यूसर उत्तर कुमार पर गंभीर आरोप लगा है। उन्हीं के साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और बताया है कि करीब 3 साल तक उत्तर कुमार ने उनके साथ दुष्कर्म किया। उत्तर कुमार ने पीड़िता को फिल्मों में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है, पीड़िता ने ऐसा आरोप लगाया है। पीड़िता ने एक वीडियो संदेश जारी करके अपनी जान को खतरा होने की बात भी कही है।
एक्ट्रेस ने लोकल मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया है। वीडियो में वह दावा करते हुए नजर आ रही है कि उत्तर कुमार ने फिल्मों में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर उनके साथ 3 साल तक दुष्कर्म किया। उत्तर कुमार ने पीड़िता को कभी फार्म हाउस पर तो कभी अपने ऑफिस बुलाकर यौन शोषण किया। ये सिलसिला 3 साल तक चलता रहा ऐसा आरोप पीड़िता ने लगाया है। पीड़िता राज्जी बोलजा सॉन्ग में उत्तर कुमार के साथ काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार रवि किशन को पीएम मोदी ने क्यों कहा था ये सब बंद करो
अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि शुरू में पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन अब एफआईआर दर्ज हो गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उत्तम कुमार उनका फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें समझौता करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मृणाल ठाकुर, अदिवी शेष हुए चोटिल, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
धमकी और समझौते के ऑफर के फोन रिकॉर्ड्स और कुछ चैट रिकॉर्ड्स पीड़िता के पास मौजूद हैं, जो उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस पीड़िता द्वारा दिए गए सबूत की जांच कर रही है, जो तथ्य सामने आएगा उसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
उत्तम कुमार हरियाणवी गीतों और फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन अब उनका नाम यौन शोषण की वजह से सुर्खियों में आ गया है। अब देखना यह है कि उन पर लगाए गए आरोप पर जांच में क्या निकलता है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर कुमार की तरफ से पीड़िता के आप को मनगढ़ंत कहानी और उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया गया है।