भागवत का पहला पोस्टर रिलीज
Bhagwat First poster released: बॉलीवुड के दमदार कलाकार अरशद वारसी और यंग स्टार जितेंद्र कुमार पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम है ‘भागवत’, जिसका पहला पोस्टर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। पोस्टर जारी करते हुए ज़ी5 ने सोशल मीडिया पर लिखा कि और हमें लगा था कि 2025 के सारे ट्विस्ट खत्म हो गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है। भागवत आपके होश उड़ा देने आ रही है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित। जल्द होगी रिलीज।
यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर होगी, जिसमें रोमांच, सस्पेंस और गहरे ड्रामे का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। कहानी इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गुमशुदा महिला के केस की जांच करता है। लेकिन यह जांच जल्दी ही धोखे, रहस्यों और तस्करी के अंधेरे जाल में फंस जाती है। फिल्म में जितेंद्र कुमार एक प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं, जिनका रोल काफी रहस्यमयी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ‘भागवत’ की कहानी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है। यही वजह है कि इसे और भी ज्यादा रोमांचक और असरदार माना जा रहा है। जी5 की हिंदी बिजनेस हेड कावेरी दास ने कहा कि भागवत एक रोमांचक थ्रिलर है, जो भावनात्मक गहराई और सस्पेंस का शानदार मिश्रण पेश करती है। अरशद वारसी ने अपने किरदार को बेहद बारीकी से निभाया है, जबकि जितेंद्र कुमार दर्शकों को अपने अनूठे अंदाज से चौंकाने वाले हैं।
निर्माता हरमन बावेजा ने कहा कि बावेजा स्टूडियोज हमेशा से साहसिक और प्रासंगिक कहानियां प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है। ‘भागवत’ हमारी इस प्रतिबद्धता का आदर्श उदाहरण है। यह सिर्फ एक थ्रिलर नहीं बल्कि मानव स्वभाव के अंधकारमय हिस्से की गहरी यात्रा है, जहां प्रेम, छल और न्याय आपस में टकराते हैं। फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे कर रहे हैं। इसका निर्माण जियो स्टूडियोज, बावेजा स्टूडियोज और डॉग ‘एन’ बोन पिक्चर्स ने मिलकर किया है। यह फिल्म जल्द ही ज़ी5 पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- भुवन अरोड़ा ने खोला राज, सिर्फ 15 दिनों में पूरी की ‘जनावर – द बीस्ट विदिन’ की शूटिंग
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार का यह नया कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा। अरशद जहां अपने गहन अभिनय के लिए मशहूर हैं, वहीं जितेंद्र की मासूमियत और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस कहानी को और प्रभावशाली बना सकती है।