
मुंबई: ‘भागम भाग’ फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया था कि दर्शक आज भी फिल्म का नाम सुनकर हंसने लगते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी नजर आई थी और इन तीनों ने पागलपंती का ऐसा रूप दिखाया था कि सिनेमाघरों में बैठे दर्शक हंसने के लिए मजबूर हो गए थे और इस हंसी का वही पिटारा एक बार फिर खुलने वाला है। ‘भागम भाग 2’ का ऐलान मेकर्स ने कर दिया है। साल 2025 में इसकी शूटिंग की शुरुआत होगी और साल के आखिर तक फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच जाएगी।
भागम भाग का सीक्वल बनाने के लिए मेकर्स काफी समय से प्रयास कर रहे थे। लेकिन भागम भाग फिल्म का कॉपीराइट शेमारू एंटरटेनमेंट के पास था अब रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस ने फिल्म का राइट हासिल कर लिया है और अब फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो गया है। स्क्रिप्ट खत्म होते ही फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होने वाली है। साल 2025 की शुरुआत में शूटिंग शुरू होगी ऐसा दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सना खान ने किया दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान, कमेंट्स से भरा सोशल मीडिया पोस्ट
आज से करीब 18 साल पहले अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकड़ी ने भागम भाग फिल्म में धमाल मचाया था और अब ‘भागम भाग 2’ का ऐलान हुआ है। फिल्ममेकर्स यह दावा कर रहे हैं कि पहली फिल्म के मुकाबले सीक्वल में और भी ज्यादा जोक्स और कॉमेडी होगी। तीनों ही कलाकार और भी ज्यादा मजेदार अंदाज में नजर आएंगे।
भागम भाग फिल्म जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म के सीक्वल को बनाने के लिए हाल ही में रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने शेमारू से इसका राइट हासिल कर लिया है। शेमारू और रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस दोनों साथ मिलकर भागम भाग 2 फिल्म बनाने जा रहे हैं।






