बाबा रामदेव की शेफाली जरीवाला पर विवादित टिप्पणी
मुंबई: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। उनकी मौत के बाद एंटी-एजिंग दवाओं और लाइफस्टाइल सप्लिमेंट्स को लेकर बहस छिड़ गई है। इसी बीच योगगुरु बाबा रामदेव की एक टिप्पणी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है।
बाबा रामदेव ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हार्डवेयर ठीक था, लेकिन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी थी। उनका कहना था कि आज के लोग शरीर को जरूरत से ज्यादा काम में ले रहे हैं, जबकि लाइफस्टाइल में अनुशासन की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि अगर आहार, विचार और लाइफस्टाइल संतुलित हो, तो इंसान 100 साल तक स्वस्थ रह सकता है।
उन्होंने शेफाली जरीवाला और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का उदाहरण देते हुए कहा कि सिस्टम में गड़बड़ी होने के कारण ऐसी असामयिक मौतें हो रही हैं। बाबा रामदेव के इस बयान को इंसेंसिटिव करार देते हुए लोगों ने जमकर आलोचना की। कई यूजर्स ने लिखा कि ये वक्त परिवार को शांति से शोक मनाने देने का है, न कि ऐसे कंट्रोवर्शियल एनालिसिस करने का।
ये भी पढ़ें- रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम बनना पड़ा महंगा या फायदेमंद, जानें उनकी फीस
एक यूजर ने लिखा कि प्लीज उसे छोड़ दो। यहां तक कि गिद्ध और लकड़बग्घे भी ऐसा नहीं करते। दूसरे यूजर ने लिखा कि उसकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को राहत। बकवास बंद करो। शेफाली जरीवाला की मौत की जांच फिलहाल चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने निधन से कुछ घंटे पहले विटामिन-C की IV ड्रिप ली थी। यह जानकारी उनकी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में दी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें लो ब्लड प्रेशर और एंटी-एजिंग टैबलेट्स के ओवरडोज के कारण दिल का दौरा पड़ा था।