रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम बनना पड़ा महंगा या फायदेमंद
मुंबई: नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म रामायण की पहली झलक 3 जुलाई को सामने आई। करीब 7 सेकंड के फिल्म के फुटेज ने ही फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया। वीडियो में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में दिखाई दिए हैं, जबकि साउथ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं। अब इस बिग बजट फिल्म में राम के किरदार के लिए रणबीर को दी गई फीस को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने रणबीर कपूर के साथ दो फिल्मों की डील 65 करोड़ रुपये में की है। यानी रामायण के पहले और दूसरे भाग के लिए रणबीर कपूर को कुल 65 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यदि फिल्म का पहला भाग शानदार प्रदर्शन करता है, तो दूसरे पार्ट के लिए उनकी फीस और बढ़ भी सकती है, जैसा अक्सर बड़ी फिल्मों में होता है।
रामायण का बजट 835 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जो भारतीय फिल्म इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं यश भी बतौर सह-निर्माता इस फिल्म से जुड़े हैं। DNEG, जो कि एक इंटरनेशनल वीएफएक्स कंपनी है, वह भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है। DNEG को अब तक 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इसके अलावा फिल्म को यश की कंपनी Monster Mind Creations के सहयोग से भी तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस को हाईकोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज
रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं। रणबीर ने पहले से ही अपने किरदार को निभाने के लिए शराब और मांसाहार का त्याग कर दिया है। फिल्म में साई पल्लवी माता सीता और सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में दिखाई देंगे। रामायण का पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।