बागी 4 का कलेक्शन घटा
Baaghi 4 6 Day Collection: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी रही और इसकी ओपनिंग डबल डिजिट में हुई। ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन वीकडेज़ में आते ही इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने छठे दिन यानी बुधवार को लगभग 2.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल 6 दिनों का कलेक्शन 42 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन 10 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने चौथे दिन 4.5 करोड़ और पांचवें दिन 4 करोड़ की कमाई की। बागी 4 का टटोल कलेक्शन 42 करोड़ रुपए हो गए हैं।
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरना कौर संधू ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। दर्शकों को टाइगर के एक्शन और स्टंट खूब पसंद आए। लेकिन कहानी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। कई लोगों का कहना है कि फिल्म में नया पन नहीं है और इमोशनल अपील भी उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं रही।
‘बागी 4’ का बजट करीब 80 करोड़ रुपए है। 6 दिनों में फिल्म ने अपना आधा बजट वसूल कर लिया है। ऐसे में अगर दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आता है, तो इसकी लागत निकालने की उम्मीद है। हालांकि, बजट से ज्यादा कमाई करने के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर स्थिर रहना होगा। फिलहाल फिल्म की कमाई रोजाना कम हो रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या वीकेंड पर इसमें उछाल आता है और क्या यह फिल्म लागत से ज्यादा कलेक्शन कर पाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ का हुआ ओटीटी प्रीमियर कंफर्म, जानें कब Netflix पर दस्तक देगी फिल्म
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरना कौर संधू इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स भी इसे तगड़ा कॉम्पटीशन दे रही थी लेकिन हार गई। इस फिल्म पर बॉलीवुड में जबरदस्त एक्शन जॉनर को फिर से जीवित करने का प्रेशर था क्योंकि फैंस को उम्मीद काफी ज्यादा थी।