आर्यन खान के डायरेक्शन में शाहरुख की हालत हुई खराब
मुंबई: आर्यन खान बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं Ba***ds Of Bollywood का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ नेटफ्लिक्स के इवेंट पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोगों से बेटे को प्यार देने की अपील की। शाहरुख खान को लेकर आर्यन खान की Ba***ds Of Bollywood का जो टीजर जारी किया गया है। वह बेहद ज्यादा फनी है। इसमें आर्यन खान डायरेक्टर हैं, शाहरुख खान एक्टर हैं, शाहरुख खान टेक पर टेक दे रहे हैं, आर्यन खान कट पर कट कहे जा रहे हैं। एक शॉट जो शाहरुख खान ने बेहतरीन दिया था। उसके बाद आर्यन खान बताते हैं कि कैमरा रोल ही नहीं था। शाहरुख खान गुस्से से लाल नजर आते हैं। वीडियो बेहद फनी है उम्मीद है आपको भी पसंद आएगा।
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान के पहले प्रोजेक्ट की घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने उसका टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। टीजर पर सामने आए रिएक्शन में लिखा जा रहा है कि आर्यन ने बहुत अच्छा काम किया है। टीजर में शाहरुख खान एक जगह यह कहते हैं, तेरे बाप का राज है क्या? इसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं जब आर्यन खान यह बताते हैं कैमरा ही रोल नहीं था, उसको भी लोगों ने काफी पसंद किया है।
इस इवेंट के दौरान खुद शाहरुख खान ने जनता से अपील की है कि मेरा बेटा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है, ऐसे में अगर आप लोग उसे 50% भी प्यार देंगे तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शाहरुख खान ने अपने बेटे के लिए जनता से प्यार मांगा है। अब देखना यह होगा कि आर्यन खान का Ba***ds Of Bollywood दर्शकों को पसंद आती है या नहीं।