Yeh Prem Mol Liya Movie: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं। ‘थामा’ की शानदार सफलता के बाद एक्टर अब एक नई रोमांटिक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आयुष्मान के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी। लंबे समय से इस फिल्म के टाइटल को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब इसका नाम फाइनल हो गया है, फिल्म का टाइटल रखा गया है ‘ये प्रेम मोल लिया’।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। अब टीम ने नवंबर की शुरुआत से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। आयुष्मान ने 1 नवंबर 2025 को फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू की।
आयुष्मान खुराना की फिल्म की शुरू हुई शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का पहला गाना मुंबई के कांदिवली इलाके में शूट किया गया, जो एक हफ्ते तक चला। इस गाने में करीब 200 बैकग्राउंड डांसर्स शामिल थे। इसे पूरी तरह से सूरज बड़जात्या के क्लासिक फैमिली अंदाज में कोरियोग्राफ किया गया है। यह गाना फिल्म के लीड किरदारों की एंट्री को एक भव्य और रंगीन अंदाज में दिखाएगा।
फिल्म का पूरा शेड्यूल 60 दिनों का स्टार्ट-टू-फिनिश प्लान है, जो जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा महबूब स्टूडियो में शूट किया जाएगा, जबकि कुछ बाहरी लोकेशंस पर भी फिल्मांकन होगा। इसका मकसद कहानी के इमोशनल ग्राफ को एक ही फ्लो में बनाए रखना है ताकि फिल्म की फील और विजुअल कनेक्शन बरकरार रहे।
ये भी पढ़ें- BB19: एक्स वाइफ आकांक्षा का बड़ा खुलासा- शादीशुदा अभिषेक बजाज का था डोनल बिष्ट संग अफेयर!
‘ये प्रेम मोल लिया’ के स्टारकास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी मजबूत है। आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ के अलावा इसमें अनुपम खेर, सीमा पाहवा और सुप्रिया पाठक जैसे वरिष्ठ कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘ये प्रेम मोल लिया’ एक पारिवारिक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जो प्रेम, रिश्तों और भावनाओं की जटिलताओं को बड़जात्या के सिग्नेचर टच के साथ पेश करेगी। फिल्म के मेकर्स 2026 की शुरुआत में इसे थिएट्रिकल रिलीज देने की तैयारी में हैं। बता दें, आयुष्मान और सूरज बड़जात्या का यह पहला कोलैबोरेशन है, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
















