
अभिषेक बजाज ने आकांक्षा को दिया था धोखा, इस BB कंटेस्टेंट के प्यार में पड़े थे!
Abhishek Bajaj Cheated Akanksha Jindal: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) घर के अंदर अपने गेम और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के साथ अपने कनेक्शन को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, अब घर के बाहर उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अभिषेक की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आकांक्षा ने दावा किया है कि अभिषेक ने उनसे शादीशुदा रहते हुए भी उन्हें धोखा दिया और उनका रोमांटिक रिश्ता ‘बिग बॉस 15’ की एक्स कंटेस्टेंट डोनल बिष्ट (Donal Bisht) के साथ था। इस खुलासे ने अभिषेक की छवि पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।
अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल ने साल 2017 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता कुछ ही सालों में खत्म हो गया और दोनों का तलाक हो गया। आकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनके तलाक की असल वजह अभिषेक की बेवफाई थी। उनके अनुसार, अभिषेक बजाज, उस समय की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 15’ की कंटेस्टेंट डोनल बिष्ट के साथ रिलेशनशिप में थे, जबकि वह आधिकारिक तौर पर आकांक्षा के पति थे। इस खुलासे के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है। अभिषेक या डोनल, दोनों में से किसी ने भी इन आरोपों पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।
अभिषेक की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके वैवाहिक रिश्ते के टूटने का कारण अभिषेक का झूठ और बेवफाई थी। आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अभिषेक और डोनल बिष्ट के बीच के रिश्ते के बारे में पता चला था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा। उन्होंने कहा कि अभिषेक का दोगलापन असहनीय था और इसी वजह से उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। आकांक्षा का यह दावा अभिषेक के ‘बिग बॉस 19’ के सफर को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि घर में उनकी छवि को काफी हद तक ईमानदार और संवेदनशील दिखाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का हुआ एविक्शन! माथा पीट रहे लोग
डोनल बिष्ट, जिनका नाम अभिषेक बजाज के साथ जोड़ा जा रहा है, ने अभी तक इस पूरे विवाद पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। इस पूरे घटनाक्रम पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, अभिषेक और डोनल को पहले कई मौकों पर एक साथ देखा गया था, जिससे उनके बीच नजदीकी की अटकलें लगाई जाती रही हैं। आकांक्षा जिंदल के दावों के बाद, फैंस अब डोनल बिष्ट की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि इस कथित रिश्ते की सच्चाई सामने आ सके।
आकांक्षा जिंदल ने ‘बिग बॉस 19’ में अभिषेक बजाज के अशनूर कौर के साथ बढ़ते कनेक्शन पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने संकेत दिया है कि अभिषेक घर के अंदर वही पैटर्न दोहरा रहे हैं जो उन्होंने शादीशुदा रहते हुए किया था। आकांक्षा ने कहा कि अभिषेक का यह व्यवहार किसी भी महिला के लिए कष्टदायक होता है। उन्होंने दर्शकों को अभिषेक के दोहरे व्यक्तित्व से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये बाहरी खुलासे ‘बिग बॉस 19’ के घर के अंदर अभिषेक के खेल को किस तरह प्रभावित करते हैं।






