शाहरुख खान के लिए आर्यन ने थामा कैमरा
Aryan became a photographer for Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है। बुधवार का दिन उनके परिवार के लिए बेहद खास रहा क्योंकि बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई। इस इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिसने फैंस का सबसे ज्यादा दिल जीता, वह था शाहरुख और आर्यन का खास पल।
स्क्रीनिंग इवेंट में शाहरुख खान हमेशा की तरह सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने रहे। पैपराजी उनके फोटो लेने के लिए बेकरार नजर आए और शाहरुख ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरों को पोज दिए। इसी बीच उनका एक वीडियोशाहरुख खान के लिए आर्यन ने थामा कैमरा, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग में दिखा बाप-बेटे का बॉन्ड
सामने आया जिसमें बेटे आर्यन खान खुद अपने पापा के फोटोग्राफर बन गए। आर्यन ने शाहरुख और पैपराजी की ग्रुप फोटो क्लिक की। पिता-बेटे का यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस कह रहे हैं कि आर्यन पापा के लिए सब कुछ कर सकते हैं।
the struggle of aryan trying to capture SRK from every angle is just too cute 😭❤️🩹🦋#aryankhan #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/0USAoUcorA
— 🥀 (@heyyshonaaaa) September 17, 2025
इवेंट में शाहरुख खान ने अपने दिलकश अंदाज से पैपराजी का दिल जीत लिया। वह न केवल दूर से पोज देते नजर आए बल्कि खुद पैपराजी के बीच जाकर फोटो क्लिक करवाते दिखे। यही वजह रही कि इवेंट का सबसे यादगार मोमेंट शाहरुख और आर्यन का यह फोटो सेशन बन गया। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की इस स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम पहुंचे। इनमें काजोल, अजय देवगन, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, मोना सिंह और राघव जुयाल जैसे कलाकार शामिल रहे। इसके अलावा अंबानी परिवार के कई सदस्य भी इस खास मौके का हिस्सा बने।
ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया की शिमरी ड्रेस ने लगाई आग, ईशा-नव्या का स्टाइल भी छाया
आर्यन खान के निर्देशन में बनी इस सीरीज में लक्ष्य हीरो आसमान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में दिखाई देंगे और हीरो की लवर के पिता का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा और राघव जुयाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। ऐसे में फैंस आर्यन के डायरेक्शन डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।