अरमान मलिक ने रचाई तीसरी शादी? बच्चों की केयर टेकर ने लिखाया हाथों में नाम (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा रह चुके अरमान मलिक अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बिग-बॉस के घर में उन्होंने खूब लड़ाई झगड़े और हाथापाई की थी। इसके बाद इस पूरे परिवार को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों के कारण अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। वहीं कई बार वो अपनी पत्नियों के साथ तीसरी शादी का प्रैंक भी करते नजर आते हैं। वहीं अब उनका नाम एक तीसरी लड़की के साथ भी जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि उनका उनकी केयरटेकर लक्ष संग कोई रिश्ता है।
यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। बता दें कि इन दिनों करवाचौथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक की केयर टेकर लक्ष ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई हुई है। इस मेहंदी में उन्होंने संदीप का नाम लिखवाया है। इसे देखकर इंटरनेट यूजर्स ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये कृतिका और पायल के बाद अरमान की तीसरी बीवी बनने वाली है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि लक्ष हमेशा इस परिवार के साथ ही रहती है। साथ ही उन्होंने करवाचौथ पर अरमान मलिक के साथ वीडियो भी बनाया था।
यह भी देखें-अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन संग मिलकर खरीदे 10 अपार्टमेंट, फैंस बोले ‘डील में बहू है या नहीं’
लक्ष और अरमान मलिक का करवाचौथ वाला वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस का ये मानना है कि लक्ष ने अरमान के लिए व्रत भी रखा था। हालांकि इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है। ये सभी कयास अरमान मलिक के फैंस के हैं। बता दें कि लक्ष ने इन सभी बातों को बेबुनियादी बताया है। इस वीडियो के बाद से ही लोग अरमान को बुरी तरह ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘अरमान लोगों को गुमराह करते हैं और अपने वलॉग्स से शादी का मजाक का मजाक बनाते हैं।’