अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन संग मिलकर खरीदे 10 अपार्टमेंट (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर परिवार को लेकर साथ चलते नजर आते हैं। अब तक बच्चन एक आर्दश परिवार के तौर पर देखा जाता था, लेकिन लंबे वक्त से ऐश्वर्या परिवार से अलग नजर आ रही हैं। तभी से बच्चन परिवार को काफी ट्रोल किया जाने लगा है। इन दिनों ये परिवार अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या को लेकर चर्चाओं में है। अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन संग तलाक की खबरों के कारण लाइमलाइट में बने हुए हैं। अब उन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर मुंबई में 24.95 करोड़ रुपये की प्रॉपटी खरीद ली है।
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक ने मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ रुपए की प्रॉपटी खरीदी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 10 प्रॉपटीज में इंवेस्ट किया है। साथ ही उनके पिता ने भी उनके 10 अपार्टमेंट के लिए पैसा लगाया है। रिपोर्ट में रियल एस्टेट वेबसाइट स्क्वायर यार्ड्स के रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट तक साझा किए गए हैं। जानकारी की मानें, तो 10 अपार्टमेंट में से 8 में 1,049 वर्ग फीट का कारपेट एरिया है। वहीं उनके बाकी के दो अपार्टमेंट 912 वर्ग फीट के हैं।
अभिषेक ने छह अपार्टमेंट में लगभग 14.77 करोड़ रुपये की इंवेस्ट किए हैं। वहीं, उनके पापा ने लगभग 10.18 करोड़ रुपये में चार अपार्टमेंट खरीदें हैं। इसी बीच फैंस ने बहू ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने पूछा, ‘इन सभी चीजों में क्या बहू ऐश्वर्या शामिल हैं या नहीं।’ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 10 अपार्टमेंट में पैसे इंवेस्ट करने के बाद बच्चन परिवार का रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट इस साल 100 करोड़ हो जाएगा।
यह भी देखें-नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भारी पड़ा पुलिस की वर्दी पहनना, विज्ञापन पर भड़की हिंदू समिति
ये नई खरीदारी अभिषेक बच्चन द्वारा मुंबई के बोरीवली इलाके में संपत्तियां खरीदने के कुछ ही महीनों बाद हुई है। जून में, अभिषेक बच्चन ने कथित तौर पर ओबेरॉय रियल्टी द्वारा ओबेरॉय स्काई सिटी परियोजना में 15.42 करोड़ रुपये में छह फ्लैट खरीदे थे।