शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए अरमान मलिक और आशना श्रॉफ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग 28 दिसंबर को शादी रचाई हैं। आशना श्रॉफ एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सात फेरे लिए हैं। कपल ने अपनी वेंडिग की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। वहीं शादी के बाद पहली बार अब अरमान और आशना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है।
दरअसल, कपल ने पैप्स के सामने खूब सारे पोज भी दिए। वहीं अरमान ने पैप्स को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी कहा और उनका हालचाल भी पूछा कि “आप लोग सब ठीक हैं।” इसके बाद वह बाय बोलेकर वहां से निकल गए हैं। इस दौरान दोनों काफी कैजुअल लुक में नजर आए। जहां आशना ने सफेद स्नीकर्स, एक मैचिंग टोपी और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। तो वहीं सिंगर स्काई ब्लू कलर की हूडी में खूब में जच रहे थे और उन्होंने सनग्लासेस से लुक पुरा किया था।
वहीं इस महीने की शुरुआत में, इस जोड़े ने अपने ग्रैंड वैंडिग की शानदार तस्वीरें पोस्ट करके इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खुशखबरी साझा की। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा कि “तू ही मेरा घर है।”
28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे कपल
आपको बता दें, अरमान और आशना ने 28 दिसंबर को एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए, एक कार्यक्रम में जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे। वहीं 7 साल डेटिंग के बाद कपल शादी के बंधन में बंधे। वहीं अपने खास दिन के लिए आशना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया एक चमकदार नारंगी रंग का लहंगा चुना। उन्होंने इसी डिजाइनर के बेहतरीन आभूषणों के साथ अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी तरफ, अरमान भी उतने ही स्टाइलिश थे, उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने थे जो आशना के आउटफिट के साथ पूरी तरह से मेल खा रहे थे, जिससे उनका लुक सामंजस्यपूर्ण और सुरुचिपूर्ण बन रहा था। अरमान की संगीत यात्रा 2005 में ज़ी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स से शुरू हुई थी। उसके बाद, उन्होंने 10 साल तक भारतीय शास्त्रीय संगीत का अध्ययन किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)