
'धुरंधर' के विवादित सीन पर चुप्पी साध गए अर्जुन रामपाल, गलती से रिवील किया रणवीर सिंह के किरदार का नाम
Arjun Rampal On Dhurandhar Controversy: अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर विवादों के घेरे में हैं। फिल्म में वह एक खूंखार आईएसआई अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका किरदार हिंसा के चरम को छूता है। फिल्म के ट्रेलर में एक सीन ने सबसे ज्यादा बवाल मचाया है, जिसमें अर्जुन रामपाल का किरदार एक जिंदा आदमी की चमड़ी उधेड़ते (खाल खींचते) हुए नजर आता है। इस सीन की तीखी आलोचना हुई है और यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इसकी तुलना ISIS के सिर कलम करने वाले वीडियोज से कर दी थी।
अब जब ट्रेलर लॉन्च पर अर्जुन रामपाल से इसी विवादित सीन के बारे में पूछा गया, तो वह जवाब देने से बचते हुए दिखे। फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रणवीर सिंह और आर. माधवन (जो अजीत डोभाल से प्रेरित किरदार में हैं) भी हैं।
‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब अर्जुन रामपाल से चमड़ी उधेड़ने वाले खौफनाक सीन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं सीन के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, क्योंकि जब मैं सीन, उसके प्रोसेस और डायरेक्टर के दिमाग के बारे में बात करता हूँ, तो मुझे खुद बहुत बोरिंग लगता है। तो उसके बारे में बात नहीं करूँगा।” इस जवाब से यह विवाद और गहरा गया है।
ये भी पढ़ें- ‘कार धो-धोकर चमकाई किस्मत’, जस्सी गिल ने ऑस्ट्रेलिया में किया था ये काम
इसी इवेंट में अर्जुन रामपाल ने अनजाने में फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार का नाम गलती से रिवील कर दिया। ट्रेलर में कहीं भी रणवीर के किरदार के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अर्जुन रामपाल ने बातचीत में कहा कि दो साल की शूटिंग के दौरान उन्होंने रणवीर को एक बार भी नहीं देखा, बल्कि उनमें उन्हें हमेशा हमज़ा ही नजर आया। इससे यह स्पष्ट होता है कि फिल्म में रणवीर के किरदार का नाम ‘हमज़ा’ है।
‘धुरंधर’ एक जासूसी थ्रिलर है, जिसकी कहानी पाकिस्तान में हुए ल्यारी गैंग वॉर और उसमें भारतीय खुफिया एजेंसियों की भूमिका पर आधारित है। फिल्म में मुख्य रूप से रणवीर सिंह (जासूस) अर्जुन रामपाल (खूंखार आईएसआई अफसर) के खिलाफ नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






