
अर्जुन रामपाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Arjun Rampal Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर 1972 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। अर्जुन रामपाल आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। मॉडल जैसी पर्सनैलिटी और चार्म देखकर लोग समझते हैं कि उनका सफर आसान रहा होगा, लेकिन असल जीवन में वे ऐसे दौर से गुजरे जब रोजमर्रा का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया था।
अर्जुन रामपाल एक मिलिट्री बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं। उनके नाना ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह भारतीय सेना के लिए पहली आर्टिलरी गन डिजाइन करने वाली टीम का हिस्सा थे। अर्जुन की जिंदगी में बचपन ही संघर्ष लेकर आया, जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और उनका पालन-पोषण उनकी मां ने किया, जो स्कूल टीचर थीं।
स्कूलिंग महाराष्ट्र में पूरी करने के बाद अर्जुन दिल्ली आए और हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान एक पार्टी में उनकी मुलाकात फैशन डिजाइनर रोहित बल से हुई, जिन्होंने उन्हें मॉडलिंग का मौका दिया। देखते ही देखते अर्जुन देश के टॉप मॉडल्स में शामिल हो गए और 1994 में ‘सोसाइटी फेस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता।
मॉडलिंग से फिल्मों में आने की कोशिशों के दौरान अर्जुन ऐसे संघर्षों से गुजरे कि कई बार खाने के पैसे तक नहीं होते थे। इसी दौर में उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘मोक्ष’ मिली, लेकिन इसके बनने में पांच साल लग गए। इस बीच उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी थी और उनके पास कोई स्थायी काम नहीं था। आखिरकार 2001 में उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ आई। फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली और उन्हें IIFA का ‘फेस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिला।
अर्जुन रामपाल के करियर में असली मोड़ तब आया जब उन्होंने ‘डॉन’ (2006) और फिर ‘ओम शांति ओम’ (2007) में खलनायक की भूमिकाएं निभाईं। दर्शकों ने उनके नए अवतार को खूब पसंद किया। 2008 में आई ‘रॉक ऑन’ उनके करियर की बड़ी उपलब्धि बनी। रॉकस्टार की भूमिका के लिए उन्होंने महीनों तक गिटार सीखा और इस फिल्म ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार एवं फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया। इसके बाद अर्जुन ने प्रोडक्शन हाउस ‘चेजिंग गणेशा फिल्म्स’ शुरू किया और कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया। उतार-चढ़ाव के बावजूद उनका सफर कभी रुका नहीं।






