अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें पहले भी सुर्खियों में रही हैं। ऐसे में अब हाल ही में शोशा रील अवॉर्ड्स के होस्ट बने अभिनेता ने मजाक में कहा कि अकेले रहना उनके और बाकी सभी के लिए फायदेमंद है।
दरअसल, अवॉर्ड फंक्शन में अर्जुन कपूर ने चुटकी लेते हुए कहा कि “आज मैं अकेला ही सही। अकेले से याद आया। मुझे लगता है कि अकेले रहना आप सभी के लिए और मेरे लिए इतनी बुरी बात नहीं है। फायदा हम सबका ही है। क्योंकि मुझे मिलेंगे दो होस्ट होने के पैसे और आपको बकवास, मेरा मतलब है, बात-चीत कम सुननी पड़ेगी, क्योंकि अटेंशन स्पैन लोगों का कम हो चुका है।
साल 2018 दोनों ने कंफर्म किया था अपना रिश्ता
आपको बता दें, अर्जुन और मलाइका ने 2018 में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और हमेशा सोशल मीडिया पर इसके बारे में खुलकर बात की थी। अपनी छुट्टियों से एक साथ भावुक तस्वीरें पोस्ट की थीं। दोनों ने आठ साल तक डेट किया और कई प्रशंसकों का मानना था कि वे किसी दिन शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, 2024 में, वे अलग हो गए। जब उनके अलग होने की खबरें ऑनलाइन सामने आईं, तो अर्जुन ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान पुष्टि की कि वह सिंगल हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अर्जुन की इस बात से हंस पड़ी थीं एक्ट्रेस
इसके बावजूद, वे दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिखते हैं। फरवरी में, अर्जुन मलाइका के टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर में बतौर गेस्ट नज़र आए थे। रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ अपनी फ़िल्म मेरे हसबैंड की बीवी को प्रमोट करने आए अभिनेता मलाइका के डांस परफ़ॉर्मेंस को देखकर दंग रह गए। जब अर्जुन से मलाइका के मशहूर गानों पर उनके परफ़ॉर्मेंस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से, मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं।” जिससे मलाइका हंस पड़ीं।
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे अपने सभी पसंदीदा गाने सुनने का मौका मिला है, जो उनके करियर और जीवन को दर्शाता है।”