रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर लंबे वक्त से अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को लेकर चर्चा में थे। वहीं यह फिल्म रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं। लेकिन ये रोम कॉम फिल्म का जादू दर्शकों पर बिल्कुल नहीं चला। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल देखकर लग रहा है कि बहुत जल्द फिल्म फ्लॉप्स की कैटेगरी में शामिल हो सकती है।
दरअसल, मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ दो एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी रोमांस और कॉमेडी करती नजर आई हैं। लेकिन छावा जैसी बड़ी फिल्म के सामने दर्शक इस फिल्म का बिल्कुल रुख नहीं कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए आज 3 दिन हो रहे हैं और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन कपूर की फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़ का बिजनेस किया है और फिल्म की आज की कमाई पर नजर डालें, तो 8 बजे तक ये 0.9 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.01 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, आज के डेटा में बदलाव हो सकता है। क्योंकि ये फाइनल डेटा नहीं है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अर्जुन कपूर ने हालिया रिलीज को मिलाकर अभी तक 17 फिल्में की हैं। जिनमें से सिर्फ 7 फिल्में हिट हो पाईं या एवरेज कमाई कर पाईं। उनमें से एक विलेन रिटर्न्स, मुबारकां, हाफ गर्लफ्रेंड, की एंड का, 2 स्टेट्स, गुंडे और डेब्यू फिल्म इश्कजादे शामिल हैं।
एक्टर के करियर की होगी 10वीं फ्लॉप फिल्म
इसके सााथ ही मेरे हसबैंड की बीवी को अगर अभी फ्लॉप की कैटेगरी में न भी रखें, तो उनकी 9 फिल्में फ्लॉप रही हैं। लेकिन इस रिलीज हुई फिल्म की फर्स्ट वीकेंड की कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि अब ये मंडे टेस्ट में शायद ही पास हो पाएगी। ऐसे में अब फिल्म अर्जुन के करियर की 10वीं फ्लॉप बन सकती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्मीबीट के मुताबिक, खेल खेल में के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म को करीब 50-60 करोड़ रुपये में तैयार किया है और फिल्म में अर्जुन कपूर 2023 की लेडी किलर के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई दिए हैं।