अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी काफी वक्त से चर्चा में थी। वहीं 21 फरवरी को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज किया गया है। लेकिन फिल्म के लिए ये तारीख काफी खराब साबित हुई। क्योंकि अर्जुन की यह फिल्म 2025 की सबसे खराब ओपरन बन गई है।
दरअसल, मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए हैं और दूसरे दिन यानी आज 6 बजे तक 82 लाख रुपये का बिजनेस किया है। लेकिन ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। इनमें बड़ा बदलाव हो सकता है।
हालांकि, माना जा रहा है इसके पीछे की वजह विक्की कौशल की एक हफ्ते पहले रिलीज हुई छावा फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि जहां 250 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर अब 300 करोड़ की तरफ बढ़ रही है और हर रोज दहाई के आंकड़ों में कमा रही है, तो वहीं अर्जुन कपूर की फिल्म के लिए 2 करोड़ भी छूना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लग रहा है कि ऑडियंस छावा के सामने मेरे हसबैंड की बीवी को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है।
आपको बता दें, अर्जुन कपूर की थ्रिलर फिल्म कुत्ते 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में तब्बू भी थीं और इस फिल्म का कुछ खास बज नहीं बन पाया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हवा निकल गई। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ और दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन सबके बीच मेरे हसबैंड की बीवी की अभी तक की हालत देखकर लग रहा है कि अर्जुन कपूर की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म का इतिहास दोहरा रही है। बता दें कि कुत्ते ने 5.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेरे हसबैंड की बीवी कितनी कमाई कर पाती है।
फिल्मीबीट के मुताबिक, मेरे हसबैंड की बीवी को करीब 50-60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म को अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ बनाने वाले डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने ही इसे डायरेक्ट किया है। साथ ही फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह दिखाई दिए हैं।