अर्जुन-भूमि और रकुल की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया है। ऐसे में अब ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। इन सबके बीच फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन प्रीडिक्ट किए जाने लगे हैं, तो आइए जानते ओपनिंग डे पर फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती हैं।
दरअसल, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म को रिलीज में फिलहाल अभी 16 दिन हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अभी शुरू नहीं हुई है। लेकिन इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को प्रीडिक्ट कर रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2 से 2.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के स्टारकास्ट
हालांकि, ये अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होगी, तो पता चलेगा कि फिल्म कितना बिजनेस कर सकती हैं। इस बीच अगर फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को जाने-माने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। लेकिन खास बात ये है कि इससे पहले भी मुदस्सर अजीज पति-पत्नी और वो और खेल खेल में जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं।
इसके अलावा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को वासु भगनानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर जैसे अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म में एक साथ आ चुके हैं अर्जुन और भूमि
इस फिल्म से पहले अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी फिल्म द लेडी किलर में दिखाई दी थी। वहीं फिल्म पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को नहीं खरीदा और ये एक बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को खामोशी से यूट्यूब पर ही रिलीज कर दिया था और अब अर्जुन और भूमि की जोड़ी को दर्शक सेकेंड चांस देते हैं या नहीं, ये तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के पर्दे पर आने के बाद ही पता चल पाएगा।