समय रैना को भेजा गया दूसरा समन, महाराष्ट्र साइबर सेल फिर करेगी पूछताछ
Samay Raina gets Second Summons: विवादों में फंसे कॉमेडियन और युट्यूबर समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से 17 मार्च को दोबारा सामान भेजा गया है। उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है। 19 मार्च को समय रैना को अपना बयान दर्ज कराना है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की तरफ से समय रैना को मिले समन को लेकर जानकारी मिली है। इससे पहले भी उन्हें एक बार समन भेजा गया था, अब दोबारा समन जारी किया गया है
रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत कई कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में तब मौजूद थे, जब रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी। मामला इतना बड़ा की कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से भी विवादित मामले में इनसे पूछता आज की जा चुकी है। समय रैना को अब दोबारा महाराष्ट्र सेल की तरफ से समन भेजा गया है और मौजूद रहकर अपना बयान दर्ज करने के लिए 19 तारीख को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- Be Happy Film: अभिषेक बच्चन को ही क्यों बी हैप्पी के लिए चुना गया, रेमो डिसूजा ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें- Pushpa 3 The Rampage: पुष्पा 3 में होंगे बॉलीवुड के सितारे, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
समय रैना के दिल्ली के शो को रद्द कर दिया गया है। 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वह अनफिल्टर्ड दिल्ली नाम से कंसर्ट करने जा रहे थे, लेकिन शो के निर्धारित समय से पहले ही उसे कैंसिल कर दिया गया। बुक माई शो पर लोगों ने टिकट बुक कर ली थी, शो को हाउसफुल बताया जा रहा था, लेकिन शो कैंसिल होने के बाद कॉमेडियंस के प्रशंसकों में मायूसी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर समय रैना को दोबारा महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से तलब किया गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद मामले को लेकर समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।