राही और अनुपमा के बीच होगा मुकाबला
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्वीट देखने को मिलने वाला है। मां और बेटी के बीच मुकाबला होगा। राही और अनुपमा एक दूसरे के आमने सामने है। जहां राही सख्त बनी हुई है, तो वहीं बेटी राही के कदम लड़खड़ाते देख अनुपमा का दिल पिघलने लगेगा और वह बेटी की तरफ दौड़ेगी, लेकिन राही उसे वहीं रोक देगी। अनुपम और राही के बीच कंपटीशन देखने के लिए लोग एक्साइटेड हो गए हैं।
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में राही और अनुपमा के बीच मुकाबला दिखाई देगा। ताजा प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा की टीम परफॉर्म कर रही है, तब राही की टीम चालाकी से अनुपमा का ध्यान भटका देती है। जिसका नतीजा यह होता है कि अनुपमा की टीम की परफॉर्मेंस खराब हो जाती है और वह हार जाती है। अनुपमा कंपटीशन के लिए तैयार नहीं थी, जसप्रीत और भारती ने उसे कंपटीशन के लिए मनाया था, लेकिन अब अनुपमा के हारने के बाद जसप्रीत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। जसप्रीत को लग रहा है कि बेटी को जिताने के लिए अनुपम जानबूझकर हार गई है।
ये भी पढ़ें– सावन में सोनू सूद को महादेव का साक्षात दर्शन, एक्टर ने हाथ में उठा लिया सांप
अनुपमा को लेकर लोगों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है, तो वहीं राही अपनी जीत को लेकर खुश है और वह यह बताने का प्रयास कर रही है कि वह खुद के बलबूते पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है और उसे अपनी जीत की तो खुशी है ही लेकिन उसे इस बात की और ज्यादा खुशी है कि उसने अपनी मां को हराया है।
ये भी पढ़ें– बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा की चमकी किस्मत, डॉन 3 में बनेंगे विलेन
बेटी राही की यह बात सुनकर अनुपमा की आंखों में आंसू आ जाता है, लेकिन दूसरी तरफ सभी को यह लग रहा है कि अनुपमा जानबूझकर हार गई है। इस वजह से अनुपमा लोगों की आंख का कांटा बन गई है। एक तरफ अनुपमा बेटी से अगर जीत भी जाती है, वह जीत उसके लिए कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि वह अपनी बेटी को ही हराकर इस परफॉर्मेंस में जीत हासिल कर पाती। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अनुपमा का बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि अनुपम का अगला कदम क्या होगा? शो का अपकमिंग ट्विस्ट शो को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है।