टीवी सीरियल अनुपमा के एक्टर पर गर्लफ्रेंड ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, सेट पर पहुंची पुलिस
Jatin Suri: टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल अनुपमा से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। अनुपमा के शूटिंग सेट पर पुलिस पहुंची। अनुपमा में काम करने वाले एक्टर जतिन सूरी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जतिन सूरी को पुलिस अपने साथ ले गई है और इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। खबर के मुताबिक अनुपमा के शूटिंग सेट पर इस मामले को लेकर काफी समय तक हंगामा होता रहा। अनुपमा की प्रोडक्शन टीम की तरफ से अभी इस पर कोई भी औपचारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार जतिन सूरी की गर्लफ्रेंड अनुपमा के सेट पर पहुंची थी, जिन्होंने खूब बवाल मचाया। एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। गर्लफ्रेंड ने एक्टर पर कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जतिन सूरी की गर्लफ्रेंड ने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी की थी। पुलिस अनुपमा के शूटिंग सेट पर पहुंची और वहां आने के बाद उन्होंने जतिन से पूछताछ की। सेट से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जतिन को मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
ये भी पढ़ें- भारत-पाक टेंशन के बीच पाकिस्तान में ये इंडियन फिल्म खूब देख रहे हैं लोग
टीवी सीरियल अनुपमा की बात करें तो यह एक लोकप्रिय सीरियल है, जिसे देश में काफी पसंद किया जाता है। शो की टीआरपी हमेशा नंबर वन बनी रहती है। बीते कुछ समय से शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली। लेकिन अब यह सीरियल ट्रैक पर आता हुआ दिख रहा था। जतिन सूरी की अगर बात करें तो वह काफी समय से इस सीरियल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह टीवी सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘सौभाग्यवती’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि अभी इस मामले में एक्टर की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।