अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों शादी के ट्रैक के साथ-साथ हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। जैसा की आपने अब तक देखा होगा कि अनुपमा की जिंदगी कभी शांत नहीं रह सकती, क्योंकि अगर उसकी जिंदगी में थोड़ा-सा भी सुकून आ जाए तो फिर से एक नई उथल-पुथल मच जाती है। इसी बीच पिछले एपिसोड में आपको देखने को मिला होगा कि डांस रानीज से राखी बंधवाने के बाद अनुपमा अपने भाई के घर जाती है, जहां उसकी भाभी उसे ताने मारती है। इसके बावजूद अनुपमा अपने भाई को राखी बांधती है और शाह हाउस लौट आती है। लेकिन अब आने वाले एपिसोड्स में कहानी में बड़ा मोड़ आने वाला है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि पाखी और राही डांस रानीज को चोर कहते हुए नजर आएंगी। यह वीडियो तोषू की लापरवाही के कारण सोशल मीडिया पर फैल जाएगा। इसके बाद अनुपमा की जिंदगी में तूफान आ जाएगा। घर के बाहर गुस्साई भीड़ जमा होकर उसकी टीम पर चोरी का आरोप लगाएगी। अनुपमा लाख सफाई देगी, लेकिन कोई उसकी बात मानने को तैयार नहीं होगा।
स्थिति इतनी बिगड़ जाएगी कि लोग शाह हाउस पर पत्थरबाजी करने लगेंगे। ऐसे में अनुपमा तोषू और पाखी से मदद की उम्मीद करेगी, लेकिन दोनों उसका साथ नहीं देंगे। इसी बीच डांस कॉम्पिटिशन के ऑर्गेनाइजर वहां पहुंचकर यह ऐलान कर देंगे कि उन्होंने लोगों के कहने पर अनुपमा की टीम को बाहर कर दिया है। यह सुनकर डांस रानीज बेहद दुखी हो जाएंगी।
तोषू मीडिया के सामने कहेगा कि उसने कोई वीडियो बनाई ही नहीं थी। उसकी यह बात सुनकर अनुपमा को गुस्सा आएगा, लेकिन हालात के कारण वह कुछ बोल नहीं पाएगी। हालांकि, अनुपमा को सच्चाई का पता चल जाएगा और वो पाखी से इस गलती के लिए माफी मांगने को कहेगी। लेकिन परिवार के सामने पाखी माफी मांग लेगी और मीडिया के सामने यह सच बोलने से इनकार कर देगी। इस दौरान परी का पति चुपके से पाखी का वीडियो बना लेगा और उसे प्रेम के साथ मिलकर अनुपमा को भेज देगा। जिससे अनुपमा की टीम की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें- तुलसी को सताएगा इस बात का डर, वृंदा का परिवार वीरेन का उतारेगा कर्ज, शो में आएगा डबल ट्विस्ट
ये सब देखकर राही का दिल भी पिघल जाएगा और राही सभी के सामने कहेगी कि एक गलतफहमी के कारण डांस रानीज पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था। इसके बाद डांस कॉम्पिटिशन के ऑर्गेनाइजर अपनी गलती मानते हुए अनुपमा और उसकी टीम को फिनाले में एक और मौका देंगे। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा इस मौके का फायदा उठाकर जीत हासिल कर पाएगी या फिर कोई नई मुश्किल उसका इंतजार कर रही है।