
रजनी ताई की ट्रेनिंग में चमकेगी अनुपमा
Anupama Upcoming Episode: रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो अनुपमा में लगातार नए ट्विस्ट-टर्न्स आ रहे हैं। इस समय कहानी फिल्मसिटी, चॉल ड्रामा और नई परेशानियों के बीच घूम रही है। वहीं अब शो में एक बड़ा धमाका होने वाला है, जिसके बाद दर्शक अनुपमा को एक बिल्कुल नए रूप में देखने वाले हैं। आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा क्रिकेट खेलती नजर आएगी, और इसी कहानी में एक दमदार किरदार रजनी ताई देसाई की एंट्री होगी।
ताज़ा ट्रैक में दिखाया गया कि अनुपमा, परी और ईशानी किसी तरह फिल्मसिटी पहुंच जाती हैं। सेट देखकर अनुपमा हैरान रह जाती है, जबकि परी वहां काम करने वालों को अपना टैलेंट दिखाकर सबका दिल जीत लेती है। फिल्मसिटी से लौटते ही अनुपमा अपने चॉल के लोगों के लिए खाना बनाती है। इसी दौरान उसे पता चलता है कि चॉल में जल्द ही एक बड़ा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने वाला है। वूमन वर्ल्ड कप के बाद बढ़े उत्साह को देखते हुए इस आयोजन को खास बनाया जा रहा है।
यहीं पर कहानी में एंट्री होती है रजनी ताई देसाई की, जो क्रिकेट की महारथी बताई जा रही हैं। वह अनुपमा को क्रिकेट के गुर सिखाने वाली हैं। उनकी एंट्री पूरी तरह फिल्मी अंदाज में होगी दमदार डायलॉग्स, पावरफुल एटीट्यूड और मजबूत व्यक्तित्व के साथ। रजनी ताई की ट्रेनिंग के बाद अनुपमा भी मैदान में उतरते ही चौके-छक्के बरसाना शुरू कर देगी, जिससे चॉल में खुशी का माहौल बनेगा।
ये भी पढ़ें- मिहिर–तुलसी के रिश्ते में बढ़ेगा तूफान, नॉयना की नई चाल से घर में मचेगा तांडव
जहां एक तरफ अनुपमा क्रिकेट की नई दुनिया में कदम रख रही है, वहीं दूसरी तरफ कोठारी हाउस में बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है। परिवार को पता चलता है कि गौतम कोठारी ने उनसे छुपकर दूसरी शादी कर रखी है। पोल खुलने से पहले ही गौतम अंपायर को अपने कब्जे में कर लेता है। सच सामने आने की आशंका से घबराकर वह परिवार को ही कोठारी हाउस से निकाल देने का आदेश दे देता है। उसका यह फैसला वसुंधरा के दिल पर गहरी चोट करने वाला है।






