
मिहिर–तुलसी के रिश्ते में बढ़ेगा तूफान
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: टीवी का सबसे चर्चित परिवार ड्रामा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। शो की कहानी अब पूरी तरह से तुलसी, मिहिर और नॉयना के ट्रैक के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां गलतफहमियां और अधूरी बातें तूफान बनकर सामने आने वाली हैं। तुलसी अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि मिहिर न सिर्फ तुलसी से दूरी बना रहा है, बल्कि नॉयना को भी अलग रहने की सलाह देता है। नॉयना कहती है कि वह अमेरिका लौट रही है और मिहिर इस फैसले में उसका साथ भी देता है। वहीं तुलसी, अंगद से मिलने वृंदा की चॉल तक पहुंचती है, जहां वह पहली बार वृंदा को अपने घर की बहू कहकर बुलाती है। इसी बीच कहानी एक बड़े मोड़ की तरफ बढ़ रही है।
आने वाले एपिसोड में तुलसी के सामने उस रात की पूरी सच्चाई खुल जाएगी की वह रात जब मिहिर और नॉयना के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे मिहिर आज तक कह नहीं पाया। यह सच सुनकर तुलसी टूट जाएगी और गुस्से में मिहिर से सवाल करेगी कि जो बात तुम बोल नहीं पा रहे, वो कर कैसे दिया। मिहिर पछतावे की आग में जल उठेगा और घर छोड़कर जाने का फैसला करेगा, पर तुलसी उसे रोकने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ नॉयना अपनी चालें तेज कर देगी। वह मिहिर को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी, जिससे मजबूरी में मिहिर फिर उसकी तरफ खिंचता चला जाएगा। उधर मिहिर नॉयना से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता रहेगा, लेकिन नॉयना की रणनीतियां इतनी मजबूत होंगी कि वह दूर नहीं हो पाएगा। इसी बीच घर में परी की शादी की तैयारियां भी चल रही हैं, जिन्हें मिहिर पूरी करने की कोशिश करेगा।
चॉल में रोमांस का मोड़ भी देखने मिलेगा, जहां अंगद और वृंदा के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। अंगद फूल लेकर वृंदा के सामने इजहार-ए-मोहब्बत करेगा। आगे, वृंदा की मदद करने के लिए वह नई नौकरी तलाशने का निर्णय लेगा। वहीं दूसरी ओर किरण अपने तलाक की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। आने वाले एपिसोड्स में मिहिर–तुलसी–नॉयना का ट्रैक और भी हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आने वाला है, जिससे शो की TRP में जबरदस्त उछाल की उम्मीद है।






